वीएसटी शक्ति 932 DI ट्रैक्टर – कीमत, फीचर्स, पावर, वेट लिफ्टिंग, माइलेज

VST Shakti 932 di tractor

वीएसटी शक्ति 932 DI ट्रैक्टर 1758 सीसी, 4-सिलेंडर, ऑयल कूल्ड, डीजल इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 30 एचपी की पावर विकसित करता है

भारत में साल 1911 में स्थापित होने वाली वीएसटी ट्रैक्टर टिलर्स सबसे पुरानी ऑटोमोबाइल कंपनियों में से एक है और यह कंपनी पिछले 110 सालों से भारत के लोगों की विभिन्न आवश्यकताओं की पूर्ति कर रही है। यह कंपनी देश में अपने अचूक गुणवत्ता वाले ट्रैक्टरों की पेशकश करती है और इसके पोर्टफोलियो में 16 एचपी की रेंज से लेकर 50 एचपी तक की रेंज में एक दर्जन से भी ज्यादा ट्रैक्टर शामिल है।

वीएसटी शक्ति भारत में वीएसटी शक्ति 932 DI ट्रैक्टर की भी पेशकश करती है, जो कि 30 एचपी की रेंज में आने वाला एक दमदार ट्रैक्टर है। यह ट्रैक्टर अपने आकर्षक डिजाइन, किफायती नेचर और शानदार प्रदर्शन के लिए किसानों के बीच काफी लोकप्रिय है। इस ट्रैक्टर को कंपनी द्वारा खेतों के साथ-साथ व्यवसायिक जरूरतों को भी ध्यान में रखते हुए विकसित व डिजाइन किया गया है और इसके साथ कम ईंधन में ज्यादा माइलेज का दावा है।

वीएसटी शक्ति 932 डीआई ट्रैक्टर का आकार और वेट लिफ्टिंग कैपेबिलिटी

वीएसटी शक्ति 932 DI ट्रैक्टर 2,460 मिमी लंबा, 1,130 चौड़ा और 1,360 मिमी ऊंचा है। इसका व्हीलबेस 1,530 मिमी है और फ्यूल टैंक की क्षमता 25 लीटर की है। यह ट्रैक्टर एक साथ 1,250 किलो का वजन उठाने की क्षमता रखता है।

VST Shakti 932 di tractor

वीएसटी शक्ति 932 डीआई ट्रैक्टर के टायर

वीएसटी शक्ति 932 डीआई वास्तव में 4WD (4 व्हील ड्राइव) के साथ आने वाला ट्रैक्टर है और इसके फ्रंट टायर का साइज 6.0×12 और रियर टायर का साइज 9.5×20 है। यह ट्रैक्टर आयल इम्मर्सेड ब्रेक के साथ आता है और इसे पावर स्टियरिंग दिया गया है, जो कि ट्रैक्टर के संचालन को आसान बनाने में मदद करता है।

वीएसटी शक्ति 932 डीआई ट्रैक्टर का पावर और परफार्मेंस

वीएसटी शक्ति 932 DI ट्रैक्टर को पावर देने के लिए 1758 सीसी, 4-सिलेंडर, ऑयल कूल्ड, डीजल इंजन दिया गया है, जो कि 2400 आरपीएम पर 30 एचपी की पावर और 2000 आरपीएम पर 98 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन 12 (9 फॉरवर्ड+3 रिवर्स) गियरबॉक्स के साथ आता है और डब्ल क्लच के साथ जोड़ा गया है। यह ट्रैक्टर 22.03 किमी प्रति घंटा की अधिकतम स्पीड से दौड़ सकता है।

वीएसटी शक्ति 932 डीआई ट्रैक्टर के फीचर्स और एक्सेसरीज

वीएसटी शक्ति 932 डीआई में ड्राइवर के आराम के लिए एक आरामदायक सीट दी गई है और यह डिफरेंशियल लॉक सिस्टम के साथ आता है। इसे फीचर्स व एक्सेसरीज के रूप में हेवी-ड्यूटी 3 पॉइंट लिंकेज, इंडीपेंडेंट क्लच, इम्पोर्टेड स्प्रेयर कॉम्बेटिबिलिटी, हैवी-ड्यूटी हाइट एडजस्टेबल रियर-हिच, अंडर-हुड मफलर, हीट गार्ड और शॉर्प क्लीयर डिस्प्ले मिलता है।

VST Shakti 932 di tractor-2

इसके अलावा इस ट्रैक्टर को अतिरिक्त चौड़े टायर, वैकल्पिक टेलीमैटिक्स, हैवी-ड्यूटी रियर एक्सल, मोबाइल होल्डर के साथ मोबाइल चार्जर, सुपर-साइज़ हेडलाइट्स, रेडिएटर स्क्रीन और गैस स्प्रिंग के साथ सिंगल पीस बोनट मिलता है। यह ट्रैक्टर रोटोवेटर, बुवाई, थ्रेसिंग, छिड़काव के साथ-साथ ढुलाई जैसे कई अनुप्रयोगों के लिए उपयुक्त है।

वीएसटी शक्ति 932 डीआई ट्रैक्टर का माइलेज

हालांकि वीएसटी शक्ति 932 डाई का माइलेज उपलब्ध नहीं है, लेकिन वीएसटी ट्रैक्टर टिलर्स का दावा है कि यह काफी किफायती ट्रैक्टर है और हर तरह के कार्य के दौरान बेहतर माइलेज देता है। इस ट्रैक्टर में मेंटनेंस लागत भी कम होने का दावा है।

वीएसटी शक्ति 932 डीआई ट्रैक्टर की कीमत

भारत में वीएसटी शक्ति 932 डीआई ट्रैक्टर की कीमत 5.40 लाख रूपए से लेकर 5.70 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है।