Volvo India अपनी लक्ज़री SUV XC40 पर दे रही है भारी छूट

Volvo XC 40

भारत में वोल्वो XC40 का मुकाबला BMW X1, Mercedes-benz GLA, Audi Q3 के साथ-साथ Mini Countryman से है

वोल्वो कार्स इंडिया (Volvo Cars India) के पोर्टफोलियो में वोल्वो एक्ससी40 (Volvo XC40) नाम की एसयूवी कंपनी की सबसे सस्ती एसयूवी है और अब स्वीडिश ब्रांड ऑफर के तहत नवीनतम योजनाओं की शुरुआत के साथ XC40 T4 R-Design पर वर्तमान में 4 लाख से अधिक लाभ के साथ उपलब्ध है। जिसमें 3 लाख रुपये का फ्लैट कैश डिस्काउंट शामिल है।

इस तरह XC40 की कीमत 39.90 लाख रुपये से घटकर 36.90 लाख रुपये (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) हो गई है। इसके साथ वॉल्वो की इस एसयूवी पर एक लाख रुपए मूल्‍य की कॉम्‍प्‍लीमेंट्री एक्‍सेसरी भी मिलेगी। यह एसयूवी सिर्फ एक वेरिएंट में आती है।

कंपनी का कहना है कि हम ऐसा ईकोसिस्‍टम बनाना चाहते हैं जहां ग्राहक एक्‍ससी40 के आरामदायक फीचरों और टेक्‍नोलॉजी पर फोकस कर सकें। उन्‍हें कीमतों को लेकर कोई चिंता न करनी पड़े। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि यह ऑफ़र सीमित समय के लिए उपलब्ध है।

Volvo XC40 Interior

वोल्वो XC40 केवल T4 R-Design में उपलब्ध है, और इसके इक्वीपमेंट लिस्ट में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 12.3 का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन और 9.0 इंच की डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनारेमिक सनरूफ, हरमन कार्डन ऑडियो सिस्टम के साथ 14 स्पीकर्स, ड्यूल-जोन ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, हैंड्स-फ्री पार्किंग, वायरलेस चार्जिंग, पावर्ड टेलगेट आदि शामिल है।

XC40 सेफ्टी तकनीक के साथ-साथ हाई रडार बेस्ड ड्राइव असिस्ट कार्यों के साथ वर्तमान में SUV के साथ ब्लाइंड-स्पॉट वार्निंग, लेन कीप असिस्ट, पार्किंग असिस्ट आदि के साथ उपलब्ध है। कार को लेकर कंपनी का दावा है कि इसकी अधिकतम स्पीड 230 किमी प्रति घंटे है और यह 8 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

Volvo XC 40-2

वॉल्वो XC40 को शुरू में दो डीजल वेरिएंट के साथ पेश किया गया था। हालांकि, वोल्वो ने पिछले साल दिसंबर में एंट्री-लेवल एसयूवी के लिए एक नया 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन पेश किया था जो कि BS6 उत्सर्जन मानकों का पालन करता है। वहीं डीजल पावरट्रेन को बंद कर दिया गया है, यह 2.0 लीटर टर्बो-यूनिट 300 एनएम के पीक टॉर्क के साथ 190 पीएस की अधिकतम पावर जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स है।