भारत में फॉक्सवैगन वर्टस (होंडा सिटी प्रतिद्वंद्वी) का डेब्यू मार्च 2022 में होगा

volkswagen virtus1

आगामी फॉक्सवैगन सेडान स्लाविया की तरह ही 1.0-लीटर, टर्बोचार्ज्ड टीएसआई, 3-सिलेंडर पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड, 4-सिलेंडर, टीएसआई पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी

फॉक्सवैगन इंडिया इस साल मार्च के पहले सप्ताह में अपनी एक नई कॉम्पैक्ट सेडान का प्रदर्शन करेगी और इसके बाद इसे मई 2022 में लॉन्च किया जाएगा। दरअसल हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से फॉक्सवैगन इंडिया के ब्रांड निदेशक आशीष गुप्ता ने इस नई आगामी सेडान की भारत में लॉन्च की पूष्टि की है।

कंपनी ने कहा है कि यह नई कॉम्पैक्ट सेडान ब्रांड के नए MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि इसी तरह प्लेटफार्म पर विकसित हुई स्कोडा स्लाविया सेडान भी भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है। खबरों की मानें तो फॉक्सवैगन की इस नई सेडान को वर्टस नाम दिया जा सकता है। उम्मीद है कि इस सेडान का निर्माण ब्रांड के पूणे स्थित चाकन प्लांट में किया जाएगा।

वर्टस 2018 से कई विकासशील बाजारों में उपलब्ध है और इस मार्च में फेसलिफ़्टेड संस्करण का वैश्विक प्रीमियर आयोजित किया जाएगा। यह वास्तव में भारत के लिए बाध्य होगा और यह मई 2022 के तीसरे सप्ताह तक स्थानीय शोरूम तक पहुँच जाएगी। इसे दक्षिण अमेरिका पहुंचने से पहले भारत में लॉन्च किया जाएगा और इसमें अंदर और बाहर कई बदलाव मिलेंगे।
volkswagen virtus3इस नई सेडान के लिए तैगुन एसयूवी की तरह ही स्थानीय सामग्री का इस्तेमाल किया जाएगा और लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला होंडा सिटी, मारूति सियाज, हुंडई वेर्ना और स्कोडा स्लाविया जैसी कारों से होगा। हालाँकि इसका डिजाइन स्कोडा स्लाविया से अलग होगा और इसमें फॉक्सवैगन के नए डिजाइन दर्शन की झलक देखने को मिलेगी।

2022 फॉक्सवैगन वर्टस फेसलिफ्ट में फिर से डिज़ाइन की गई फ्रंट ग्रिल, नए हेडलैंप, टेल लैंप, फ्रंट और रियर बंपर, फॉग लैंप, अलॉय व्हील आदि मिलेंगे और इंटीरियर में एक नए इंफोटेनमेंट सिस्टम और अतिरिक्त सुविधाओं सहित कई संशोधन शामिल होंगे। वेंटो की तुलना में आगामी सेडान में ज्यादा केबिन स्पेस मिलेगा। इक्विपमेंट लिस्ट में ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो आदि आने की उम्मीद है।

फॉक्सवैगन सेडान अपने इंजन विकल्प भी स्लाविया के साथ साझा करेगी। इस तरह यह 1.0-लीटर, टर्बोचार्ज्ड टीएसआई, 3-सिलेंडर पेट्रोल (113 बीएचपी/175 एनएम) इंजन और 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड, 4-सिलेंडर, टीएसआई पेट्रोल (148 बीएचपी/250एनएम) इंजन द्वारा संचालित होगी। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर और 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक शामिल होंगे।