फॉक्सवैगन वर्टस का पहला टीज़र हुआ जारी, 8 मार्च को होगा ग्लोबल डेब्यू

volkswagen virtus sedan

फॉक्सवैगन वर्टस सेडान का ग्लोबल डेब्यू 8 मार्च 2022 को होगा और इसे भारत में मई 2022 तक लॉन्च किया जाएगा

फॉक्सवैगन ने आधिकारिक तौर पर 8 मार्च 2022 को एक नई सेडान का वैश्विक अनावरण करने की घोषणा की है, जिसके बाद इसे आने वाले महीनों में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। अब कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इस आगामी सेडान का एक नया टीजर जारी किया है, जिसे फॉक्सवैगन वर्टस का नाम दिया जाएगा।

नई फॉक्सवैगन वर्टस सेडान फॉक्सवैगन समूह के स्थानीय रूप से विकसित की गई MQB AO IN प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। यह प्लेटफॉर्म नई स्कोडा स्लाविया, स्कोडा कुशाक और फॉक्सवैगन तैगुन को भी रेखांकित करता है। कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है कि इस सेडान को भारत में मई 2022 तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

फॉक्सवैगन वर्टस देश में हाल ही में बंद की गई वेंटो सेडान की जगह लेगी. इसे तैगुन की तरह ही स्टैंडर्ड और जीटी लाइन के साथ दो ट्रिम लेवल में पेश किए जानें उम्मीद है, जहां जीटी लाइन एडिशन स्पोर्टियर डिजाइन एलिमेंट और ज्यादा शक्तिशाली टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा।volkswagen virtus1वास्तव में यह सेडान तैगुन के साथ न केवल प्लेटफॉर्म व इंजन करेगी, बल्कि अपने कई फीचर्स भी साझा करेगी। इस फॉक्सवैगन सेडान को फीचर्स के रूप में एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले सपोर्ट के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और ऑटोमैटिक एसी मिलेगा।

इसके अलावा यह सेडान एलईडी लाइटिंग सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, पैडल शिफ्टर्स से भी लैस होगी, जबकि सेफ्टी के लिए इसे कई एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) और हिल-लॉन्च असिस्ट आदि मिलेंगे।volkswagen virtus3फॉक्सवैगन वर्टस को 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो और 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो के साथ दो इंजन विकल्प मिलेंगे, जिसमें पहला 115 बीएचपी की पावर और 175 न्यूटन मीटर का टार्क विकसित करता है, जबकि दूसरा 148 बीएचपी की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टार्क विकसित करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक और 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक शामिल होगा।