भारत में फॉक्सवैगन वर्टस (होंडा सिटी प्रतिद्वंद्वी) मई 2022 में होगी लॉन्च

volkswagen virtus1

आगामी फॉक्सवैगन वर्टस सेडान को पावर देने के लिए 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5-लीटर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिल सकता है

यह कोई रहस्य नहीं है कि फॉक्सवैगन भारतीय बाजार के लिए एक बिल्कुल नई मिड साइज सेडान को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। नई सेडान वर्टस सेडान पर आधारित होगी, जो कि चुनिंदा अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध है। वास्तव में फॉक्सवैगन वर्टस को भारतीय सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

खबरों की मानें तो फॉक्सवैगन वर्टस को भारत में मई 2022 में लॉन्च किया जाएगा, जिसकी पूष्टि हाल ही में फॉक्सवैगन इंडिया के ब्रांड निदेशक आशीष गुप्ता ने की है। उन्होंने कहा है कि नई फॉक्सवैगन वर्टस आधारित सेडान मई 2022 में हमारे बाजार में आएगी। यह इंडियन स्पेक मॉडल भारी स्थानीयकृत MQB AO IN प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा, जो कि फॉक्सवैगन, तैगुन, स्कोडा कुशाक और आगामी स्लाविया को रेखांकित करता है।

नई फॉक्सवैगन वर्टस सेडान की 2022 की शुरुआत में उत्पादन शुरू होने की संभावना है, जो कि वेंटो की जगह ले सकती है। नई सेडान ग्लोबल-स्पेक वर्टस के समान होगी, जिसकी लंबाई 4,482 मिमी, चौड़ाई 1,751 मिमी और ऊंचाई 1,472 मिमी है। इस तरह नई सेडान वेंटो की तुलना में 92 मिमी लंबी, 52 मिमी चौड़ी और 5 मिमी ऊंची है।volkswagen virtus3नई सेडान का व्हीलबेस 2,651 मिमी है, जो कि वेंटो के 2,553 मिमी से 98 मिमी लम्बा है। आगामी कार अपने इंटीरियर व फीचर्स को मिड साइज एसयूवी तैगुन के साथ साझा कर सकती है और इसकी प्रमुख विशेषताओं में इलेक्ट्रिक सनरूफ, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कई एयरबैग, ऑटोमैटिक एसी, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप और एलईडी टेल-लाइट शामिल होंगे।

नई मिड-साइज़ सेडान 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी, जो कि 108 बीएचपी की अधिकतम पावर और 175 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है, जबकि ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक शामिल होगा। इस सेडान में एक नया 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी मिल सकता है, जो कि तैगुन को भी पावर देता है।volkswagen virtus21.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन तैगुन में 147 बीएचपी की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। इंजन को 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। भारत में लॉन्च होने के बाद फॉक्सवैगन वर्टस का मुकाबला इस सेगमेंट में होंडा सिटी, हुंडई वेर्ना और मारूति सुजुकी सियाज जैसी कारों से होगा।