फॉक्सवैगन भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी 4 नई एसयूवी – नई कॉम्पैक्ट एसयूवी से ईवी तक

volkswagen tayron-2

यहाँ हम आपके लिए 4 नई फॉक्सवैगन एसयूवी की सूची लेकर आए हैं, जिनके भारत में अगले 2 वर्षों के भीतर लॉन्च होने की उम्मीद है

फॉक्सवैगन वर्तमान में भारत में ताइगुन, वर्टस और तिगुआन की बिक्री करती है और उम्मीद है कि फॉक्सवैगन इंडिया अगले दो से तीन वर्षों के अंदर कई नई एसयूवी लाएगी और यहाँ हमने संभावित मॉडलों के बारे में जानकारी दी है।

1. फॉक्सवैगन टेरॉन

volkswagen tayron

पिछले हफ्ते फॉक्सवैगन ने इस साल की शुरुआत में 2024 बीजिंग मोटर शो में अपनी शुरुआत के बाद ग्लोबल-स्पेक टेरॉन का अनावरण किया था। अनिवार्य रूप से पिछले साल वर्ल्ड प्रीमियर की गई नवीनतम टिगुआन का 7-सीटर वर्जन ही टेरॉन है। इसे यूरोप सहित कई बाजारों में टिगुआन ऑलस्पेस के नाम से इसे बेचा जाता है। इसमें 5-सीटर टिगुआन की तुलना में कई अपडेट हैं और यह संभवतः 2025 में भारत में लॉन्च होगी।

2. फॉक्सवैगन ताइगुन फेसलिफ्ट

ताइगुन मिडसाइज़ एसयूवी भारत 2.0 प्रोजेक्ट के माध्यम से बिक्री बढ़ाने के लिए ब्रांड के स्थानीय प्रयास का हिस्सा है और यह काफी हद तक सफल रही है। भारी स्थानीयकृत MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर आधारित, फोक्सवैगन ताइगुन को ग्राहकों ने खूब पसंद किया है और इसे जल्द ही अपडेट मिलेगा।

taigun GT Line-3

इसमें अपडेटेड एक्सटीरियर और इंटीरियर मिलेगा जबकि लेवल 2 ADAS तकनीक समेत नए फीचर्स शामिल होंगे। हालांकि, परफॉरमेंस में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है, क्योंकि परिचित 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का उपयोग किया जाएगा, जिन्हें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ जोड़ा जाएगा। इसके 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद है।

3. फॉक्सवैगन कॉम्पैक्ट एसयूवी

skoda kylaq-4
skoda kylaq

स्कोडा 2025 की शुरुआत में Kylaq कॉम्पैक्ट एसयूवी पेश करने की तैयारी कर रही है और यह लगभग एक दशक में कॉम्पैक्ट स्पेस में ब्रांड के प्रवेश का प्रतीक होगा। इसी तरह, फॉक्सवैगन भी अपने सिब्लिंग के साथ तालमेल का उपयोग करके ताइगुन से डिजाइन प्रेरणा लेते हुए एक कॉम्पैक्ट एसयूवी लाएगा। यह 1.0 लीटर तीन-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन द्वारा संचालित होगी।

4. फॉक्सवैगन ताइगुन ईवी

Volkswagen Taigun-8

फॉक्सवैगन ग्रुप एमईबी प्लेटफॉर्म के अधिक किफायती संस्करण को पेश करने पर केंद्रित है, जिसे सीएमपी 21 के नाम से जाना जाता है, जिसे चीन में विकसित किया गया था और संभवतः इसका उपयोग स्कोडा और फॉक्सवैगन ब्रांडों के तहत विभिन्न इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च करने के लिए किया जाएगा। फॉक्सवैगन और स्कोडा मध्यम आकार के इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में इस प्रोडक्ट की दम पर प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं।