आधिकारिक वेबसाइट पर Volkswagen Taigun हुई अपडेट, जल्द होगी लॉन्च

Volkswagen Taigun

फॉक्सवैगन ने अब अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर अपनी Taigun एसयूवी की जानकारी भी साझा की है और यह जल्द ही भारत में लॉन्च होगी

फॉक्सवैगन इंडिया जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी एक नई एसयूवी फॉक्सवैगन टैगुन (Volkswagen Taigun) को लॉन्च करने जा रही है और कंपनी ने हाल ही में इस एसयूवी को अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट किया है। इसके अलावा कंपनी ने अपने सोशल मीडिया पेज पर भी इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की जानकारी दी है।

एसयूवी के वेबसाइट पर अपडेट होने का अर्थ है कि आने वाले महीनों में यह भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। इसके पहले कंपनी ने साल की शुरुआत में अपने कुछ नए प्रोडक्ट को लेकर जानकारी दी थी, जिन्हें भारतीय बाजार में उतारा जाना था। इस तरह नई टैगुन भारत में अगले साल की शुरूआत में लॉन्च हो सकती है।

नई फॉक्सवैगन टैगुन में टी-क्रॉस एसयूवी के जैसा ही डिजाइन दिया गया है और फ्रंट में कंपनी ने पर्याप्त क्रोम का इस्तेमाल किया है। फॉक्सवैगन टैगुन कंपनी के ‘इंडिया 2.0′ प्रोजेक्ट के तहत कंपनी का पहला उत्पाद होने वाला है और इसका डिजाइन काफी शॉर्प होने जा रही है।

VW Taigun SUV3

एसयूवी के फ्रंट ग्रिल में क्रोम गार्निश के साथ एक होरिजोन्टल स्लैट्स दिया गया है और स्लीक हेडलैम्प्स का इस्तेमाल किया है। फॉग लैंप एरिया के चारों ओर क्रोम स्ट्रिप दी गई है और स्किड प्लेट इसे बहुत ही मस्कुलर लुक देती है। इसी तरह रियर में स्पेशल डिज़ाइन का टेल लैंप सेटअप देखने को मिलता है।

एसयूवी का टेल लैंप सेटअप यह एक ऑल-एलईडी यूनिट है जो कि पूरे बूट की चौड़ाई में दी गई है, जबकि कंपनी का लोगो सेंटर में लगाया गया है। फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के डायरेक्टर Steffen Knapp ने कहा कि कंपनी अपने सही रास्ते पर जा रही है. कंपनी ने दो प्रोडक्ट मार्केट में पेश किए जो रिटेल के मामले में सफल रहे हैं। अगला साल Volkswagen Taigun के नाम रहेगा।

Volkswagen Taigun SUV

पावर देने के लिए एसयूवी 1.0 लीटर, 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5 लीटर TSI EVO इंजन के साथ पेश किया जा सकता है। 1.0 लीटर इंजन 115bhp की पावर और 200Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा, वहीं 1.5 लीटर इंजन 148bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। भारतीय बाजार में यह एसयूवी मूलरूप से हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस के मुकाबले होगी।