भारत में Volkswagen Taigun एसयूवी दीवाली 2021 से पहले होगी लॉन्च

Volkswagen Taigun

फॉक्सवैगन Taigun भारत में स्कोडा कुशाक के साथ अपना प्लेटफार्म साझा करेगी और इसका मुकाबला किआ सेल्टोस और हुंडई क्रेटा जैसी कारों से होगा

फॉक्सवैगन (Volkswagen) साल 2021 में स्थानीय रूप से विकसित की गई अपने मिड साइज एसयूवी फॉक्सवैगन Taigun (Volkswagen Taigun) को भारत में लॉन्च करने की योजना बनाई है। यह भारत में कंपनी का पहला मॉडल होगा जो MQB AO IN प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा। इस प्लेटफार्म पर स्कोडा कुशाक (Skoda Kushaq) को भी विकसित किया जा रहा है, जो कि आने वाले महीनों में लॉन्च हो सकती है।

बता दें कि फॉक्सवैगन Taigun और स्कोडा कुशाक फॉक्सवैगन के इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जिसका नेतृत्व स्कोडा ऑटो कर रहा है। फॉक्सवैगन ने फरवरी 2020 में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो में Taigun के प्री-प्रोडक्शन वर्जन को शोकेस किया था, जो कि फॉक्सवैगन टी-रॉक जैसी एसयूवी से अपने डिजाइन एलिमेंट साझा करता है।

नई फॉक्सवैगन टिगुआन ग्लोबल स्पेक टी-क्रॉस (T-Cross) की तुलना में ज्यादा लंबा, चौड़ा और ऊंचा है। यह 2,671 मिमी के सबसे बड़े सेगमेंट फर्स्ट व्हीलबेस के साथ होगी, जबकि इसी लंबाई 4.3 मीटर होगी। कंपनी ने इसके प्रोडक्शन वर्जन की टेस्टिंग पहले ही शुरू कर दी है और इसका डिजाइन प्री-प्रोक्शन मॉडल के समान होगा।

Volkswagen Taigun

एसयूवी को ग्रिल पर क्रोम हाइलाइट, लोअर एयर-डैम के ऊपर क्रोम बार, ग्रिल के लिए हनीकॉम्ब पैटर्न और लोअर इंटेक्स, सिल्वर स्किड प्लेट, LED DRLs के साथ LED हेडलैंप, मल्टी-स्पोक अलॉय, डुअल-टोन ORVMs, सिंगल- बार एलईडी ब्रेक लैंप, छत-एकीकृत स्पॉइलर और डुअल-टोन बम्पर आदि मिलेंगे।

केबिन में VW Taigun को एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जबकि ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, वायरलेस चार्जिंग, ऑटोमैटिक एसी, क्रूज़ कंट्रोल, इलैक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर्स सीट, सनरूफ और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी पैकेज का हिस्सा होगा।

volkswagen taigun

फॉक्सवैगन टिगुआन को दो पेट्रोल इंजन यानि 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें 1.0 लीटर टर्बो इंजन लगभग 120bhp की पावर और 200Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है औकर ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक शामिल होगा।

दूसरी ओर 1.5 लीटर इंजन 147bhp का अधिकतम पावर आउटपुट और 250Nm का पीक टॉर्क देता है। इस यूनिट के साथ 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक होगा। भारत में इस एसयूवी का मुकाबला हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) और किआ सेल्टोस (Kia Seltos) जैसी कारों से होगा।