फॉक्सवैगन तैगुन को अब केवल 28,000 रूपए प्रति माह के किराए पर लाएं घर

Volkswagen Taigun GT

फॉक्सवैगन तैगुन के लिए पेश किया गया यह सब्सक्रिप्शन प्लान 1.5-लीटर पेट्रोल-मैनुअल GT ट्रिम को छोड़कर सभी वेरिएंट पर लागू है

फॉक्सवैगन कार्स इंडिया ने हाल ही में भारत में अपनी मिड साइज एसयूवी तैगुन को लॉन्च किया है और अब कंपनी इसके लिए सब्सक्रिप्शन प्लान को पेश किया है। यह स्कीम खरीददारों को कार की खरीददारी के बजाय मासिक शुल्क के आधार पर घर ले जानें की अनुमति देती है। इस प्लान के साथ बीमा, मेंटनेंस और पुनर्विक्रय जैसी चीजें सभी जरूरी बातें फॉक्सवैगन भागीदारों द्वारा नियंत्रित की जाती हैं।

इस स्कीम के साथ कंपनी उद्देश्य कार के स्वामित्व की परेशानी को कम करना है। इसलिए इसकी कीमत भी काफी कम है। इसके पहले फॉक्सवैगन ने इसी साल सितंबर में पोलो, वेंटो और टी-रॉक के लिए भी इसी तरह के सब्सक्रिप्शन सर्विस को पेश किया है। फॉक्सवैगन ने 24, 36 या 48 महीनों के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ तैगुन की पेशकश के लिए कार लीजिंग कंपनी ओरिक्स के साथ करार किया है।

इस तरह तैगुन का मासिक किराया 28,000 रुपए से शुरू होता है, जिसमें वाहन के 100 प्रतिशत ऑन-रोड फाइनेंस के साथ-साथ बीमा और मेंटनेंस सर्विस शामिल है और इसे ओरिक्स द्वारा नियंत्रित किया जाएगा। खरीददारों के लिए यह स्कीम पहले चरण में दिल्ली एनसीआर, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, बैंगलोर, चेन्नई और हैदराबाद सहित 7 शहरों में 30 फॉक्सवैगन डीलरशिप पर पेश की जा रही है।Volkswagen Taigun-7हालांकि कंपनी ने कहा है कि 1.5-लीटर पेट्रोल-मैनुअल GT ट्रिम को छोड़कर तैगुन के सभी वेरिएंट सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध होंगे। यहां ध्यान दिया जाना चाहिए कि तैगुन को अभी भी पारंपरिक तरीके से खरीदा जा सकता है और कार स्वामित्व में लचीलेपन की तलाश करने वाले खरीददारों के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान एक अच्छा विकल्प है। कंपनी ने यह भी कहा है कि खरीददारों की सुविधा पर कार को अपग्रेड किया जा सकता है या उसे वापस भी किया जा सकता है।

तैगुन मूलरूप से स्कोडा कुशाक की तरह MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर आधारित है और इसे  1.0-लीटर टीएसआई 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर टीएसआई 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल के साथ दो इंजन विकल्पों में पेश किया गया है, जिसमें पहला यूनिट 114 बीएचपी की पावर और 178 न्यटून मीटर का टॉर्क विकसित करता है, जबकि दूसरा यूनिट 148 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क विकसित करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक और 7-स्पीड DSG शामिल है।volkswagen taigun-6फीचर्स के रूप में तैगुन को डिजिटल कॉकपिट, टच-सेंसिटिव बटन के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, इलेक्ट्रिक सनरूफ, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम आदि मिलते हैं और इसकी कीमत 10.49 लाख रूपए से लेकर 17.49 लाख रूपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) तक है। भारत में तैगुन का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, निसान किक्स और खुद स्कोडा कुशाक जैसी कारों से है।