भारत में टेस्टिंग के दौरान Volkswagen Taigun पहली बार आई नजर

Volkswagen Taigun

फॉक्सवैगन टिगुआन को इस साल के अंत में भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है और यह आगामी स्कोडा कुशाक के साथ अपने अंडरपिनिंग और इंजन विकल्प साझा करेगी

फॉक्सवैगन इंडिया (Volkswagen India) वर्तमान में इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट के तहत भारतीय बाजार के लिए एक नई SUV पर काम कर रही है, जिसका नाम फॉक्सवैगन टिगुआन (Volkswagen Taigun) है। इस वाहन को पहली बार पिछले साल के फरवरी में एक कॉन्सेप्ट के रूप में दिखाया गया था और अब भारत में इसकी टेस्टिंग की तस्वीरें आनी शुरू हो गई है।

हाल ही में हमें VW Taigun के टेस्टिंग की तस्वीरें हमारे पाठक सुमित माने के सौजन्य से प्राप्त हुई है, जो कि पूरी तरह से कवर से ढ़की हुई है। इस फॉक्सवैगन टिगुआन का परीक्षण मॉडल इसके टेललाइट को छोड़ दें तो स्कोडा कुशाक (Skoda Kushaq) की तरह प्रतीत होती है और वाले टेललाइट का हिस्सा पूर्व-निर्मित Taigun की तरह प्रतीत होती है।

यहां दिलचस्प बात यह है कि कम से कम कवर से ढ़के होने के बाद भी इसका रियर डिजाइन कुशाक से बहुत अलग नहीं हैं। हालांकि अभी भी कार अन्य एक्सटेरियर डिजाइन के बारे में कुछ भी साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता है, लेकिन यहां एक कार्यात्मक रूफ की जोड़ी और एक शार्क फिन एंटीना मिलता है।

Volkswagen Taigun

बता दें कि भारत में इस एसयूवी को भारी तरीके से स्थानीयकृत MQB A0 प्लेटफॉर्म पर विकसित किया जाएगा। स्कोडा का दावा है कि उसने कुशाक के साथ 93 प्रतिशत स्थानीयकरण हासिल किया है, और हम इसी तरह की संख्या की उम्मीद टिगुआन के लिए भी करते हैं।

आगामी VW Taigun का इंटीरियर डिजाइन और फील दोनों में प्रीमियम होगा। हम उम्मीद करते हैं कि वाहन आल न्यू डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील और यहां तक ​​कि कनेक्टेड कार तकनीक जैसी सुविधाए प्राप्त होंगी।

Volkswagen Taigun

आगामी फॉक्सवैगन Taigun को स्कोडा कुशाक की तरह पावर देने के लिए 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल यूनिट (110 PS) और 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल यूनिट (150 PS) इंजन विकल्प मिलने की उम्मीद है, जिसमें पहला यूनिट 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध होगा, जबकि बाद वाले को 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डीएसजी के साथ जोड़ा जाएगा।

भारत में VW Taigun के लॉन्च की बात करें तो इसे 2021 की दूसरी छमाही के के दौरान लॉन्च करने की उम्मीद है। भारत में लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी एस-क्रॉस, रेनॉल्ट बस्टर, निसान किक्स और निश्चित रूप से इसके चचेरे भाई आगामी स्कोडा कुशाक से होगा।