अक्टूबर 2021 में फॉक्सवैगन तैगुन की बिक्री 2,500 यूनिट के पार

Volkswagen Taigun GT

फॉक्सवैगन इंडिया ने तैगुन की मदद से अक्टूबर 2021 में अपनी बिक्री में सालाना आधार पर 49.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है

फॉक्सवैगन इंडिया ने अक्टूबर 2021 में भारत में कुल मिलाकर 3,077 यूनिट की बिक्री की है, जो कि पिछले साल के इसी महीने यानि अक्टूबर 2020 में बेची गई 2,054 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 49.8 प्रतिशत की वृद्धि है। कंपनी ने सितंबर 2021 में भी 2,563 यूनिट की बिक्री की थी, जो कि मासिक आधार पर करीब 20 फीसदी की वृद्धि है।

इस बिक्री के साथ फॉक्सवैगन की भारतीय कार बाजार में 1.2 फीसदी की हिस्सेदारी हो गई है, जबकि एक साल पहले यह केवल 0.6 प्रतिशत ही थी। निश्चित तौर पर कंपनी को भारत में हाल ही में लॉन्च की गई तैगुन को पेश करने का फायदा हुआ है और कंपनी सेमीकंडक्टर की वैश्विक आपूर्ति के बीच भी अपनी बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज करने में कामयाब रही है।

अक्टूबर 2021 में अकेले तैगुन की बिक्री की बात की जाए तो फॉक्सवैगन ने पिछले महीने इस मिड साइज एसयूवी की 2,551 यूनिट की बिक्री की है, जो कि देश में सबसे प्रतिस्पर्धी सेगमेंट की कार होने के कारण काफी शानदार कही जा सकती है। भारत में इस कार का मुकाबला सीधे तौर पर हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस जैसे बड़े नामों से है, जबकि स्कोडा कुशाक व एमजी एस्टर इसके नए प्रतियोगी हैं।Volkswagen Taigun-7फॉक्सवैगन तैगुन को अब तक 18,000 यूनिट से भी ज्यादा की बुकिंग मिल चुकी है और कंपनी वेटिंग पीरिएड को कम करने के लिए लगातार कवायद कर रही है। इसके अलावा कंपनी को भारत में अपने निर्माण क्षमता पर भी विचार करना होगा, क्योंकि तैगुन की प्रारंभिक सफलता काफी सकारात्मक है और कंपनी को अपनी गति बनाए रखनी होगी।

बता दें कि फॉक्सवैगन समूह ने तैगुन को भारत में अपने इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट के तहत लॉन्च किया है और यह कार स्कोडा कुशाक की तरह ही MQB AO IN प्लेटफॉर्म पर आधारित है। तैगुन 4,221 मिमी लंबी, 1,760 मिमी चौड़ी और 1,612 मिमी ऊंची है, जबकि इसका व्हीलबेस 2,651 मिमी और बूटस्पेस 385 लीटर का है।volkswagen taigun-6तैगुन को पावर देने के लिए 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड और 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। जिसमें पहला यूनिट 115 पीएस की पावर और 178 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है। जबकि दूसरा इंजन इंजन 150 पीएस की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है, जो कि 7-स्पीड DSG के साथ जुड़ा है।

फीचर्स के रूप में तैगुन एसयूवी को डिजिटल कॉकपिट, टच-सेंसिटिव बटन के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 10 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो, एम्बिएंट लाइट, वेन्टीलेटेड सीट, वायरलेस चार्जिंग, इलेक्ट्रिक सनरूफ, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिए गए हैं। जबकि खरीददारों के लिए यह कार करकुमा येलो, कैंडी व्हाइट, वाइल्ड चेरी रेड, कार्बन स्टील ग्रे और रिफ्लेक्स सिल्वर के साथ पाँच कलर विकल्प में उपलब्ध है।