भारत में फॉक्सवैगन तैगुन का उत्पादन हुआ शुरू, बुकिंग हुई शुरू

Volkswagen Taigun production start

फॉक्सवैगन तैगुन एसयूवी 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से संचालित है और इसे सितंबर के तीसरे सप्ताह में लॉन्च किया जाएगा

फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया अपने इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट के तहत भारतीय बाजार में अपनी मिड साइज एसयूवी फॉक्सवैगन तैगुन को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी ने कुछ दिन पहले ही पूष्टि की थी कि इस कार को भारतीय बाजार में सितंबर 2021 के तीसरे सप्ताह में लॉन्च किया जाएगा। अब ब्रांड ने पुणे के अपने चाकन प्लांट में इस एसयूवी के उत्पादन को शुरू करने की घोषणा की है।

इसके साथ ही तैगुन की प्री-बुकिंग भी शुरू हो गई है, जिसे ब्रांड के अधिकृत डीलरशिप या कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बुक कराया जा सकता है। इसकी टोकन राशि 25,000 रूपए रखी गई है। भारत में तैगुन को 5-सीटर मिड साइज सेगमेंट में पेश किया जाना है, जो कि वर्तमान में भारत का सबसे प्रतिस्पर्धी सेगमेंट है। तैगुन स्कोडा कुशाक की तरह ही MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर आधारित है।

इस अवसर पर स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया के प्रबंध निदेशक गुरप्रताप बोपाराय ने कहा कि आज हम एक नई यात्रा शुरू कर रहे हैं, जो तैगुन के उत्पादन की शुरुआत के साथ फॉक्सवैगन के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। आगामी फॉक्सवैगन तैगुन जर्मन इंजीनियरिंग कौशल को बरकरार रखती है और इसमें 95 प्रतिशत तक की स्थानीय सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है।

Volkswagen-Taigunगुरप्रताप बोपाराय ने आगे कहा कि तैगुन को समझदार भारतीय खरीददारों की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है और हमें उम्मीद है कि यह तेजी से बढ़ते मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में बेहतर प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम होगी। इसके अलावा कंपनी के ब्रांड निदेशक आशीष गुप्ता ने कहा कि तैगुन को खरीददारों और मीडिया से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है और हम इसकी बुकिंग और उत्पादन की घोषणा करते हुए काफी उत्साहित हैं।

बता दें कि तैगुन ब्रांड के वैश्विक एसयूवी कैरेक्टर से प्रेरित है और इसमें पतले एलईडी हेडलैम्प्स और इंटीग्रेटेड एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ फ्रंट फेसिया को क्रोम ट्रीटमेंट मिला है। इसमें हेक्सागोनल ग्रिल इन्सर्ट के साथ ट्रिपल हॉरिजॉन्टल क्रोम स्लैट्स, एलईडी फॉग लैंप्स के चारों ओर मोटे क्रोम ट्रिम के साथ आक्रामक फ्रंट बम्पर और बड़ा सेंट्रल एयर इनटेक भी है।

Volkswagen Taigun

अन्य एक्सटीरियर हाइलाइट में फ्रंट और रियर में स्किड प्लेट, 17 इंच के मनीला अलॉय व्हील, ग्रे कलर की रूफ रेल, एलईडी लाइट बार से जुड़ी सी-आकार की एलईडी टेललाइट्स, क्रोम एक्सेंट रियर बम्पर आदि हैं। केबिन में तैगुन को 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप मिल रहा है, जबकि यात्रियों की सुरक्षा के लिए छह एयरबैग दिए गए हैं।

फॉक्सवैगन तैगुन को 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5-लीटर चार-सिलेंडर टीएसआई टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से संचालित किया जाएगा, जिसमें पहला यूनिट 115 पीएस की पावर और 175 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है, जबकि दूसरा यूनिट 150 पीएस का पावर और 250 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। ट्रांसमिशन विकल्पो में छह-स्पीड मैनुअल, छह-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक और सात-स्पीड DSG यूनिट शामिल है।