Volkswagen Taigun मिड-साइज SUV का वीडियो हुआ जारी, 2021 में होगी लॉन्च

volkswagen taigun

फॉक्सवैगन Taigun स्कोडा विजन इन के साथ साझा किए गए MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर आधारित है और यह भारत में अगले साल बिक्री के लिए जाएगी

स्कोडा (Skoda) और फॉक्सवैगन (Volkswagen) ने अपने मिड साइज एसयूवी के कॉन्सेप्ट एडिशन को 2020 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया था। यहां स्कोडा विजन इन (Skoda Vision IN) कॉन्सेप्ट और फॉक्सवैगन तैगुन (Volkswagen Taigun) पहली बार शोकेश की गई थी और इसके प्रोडक्शन म़ॉडल को भारत की सड़को पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

दरअसल कंपनी के इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट के तहत आने वाला यह पहला प्रोडक्ट होगा। दोनों ब्रांडों ने भारतीय बाजार में एक स्थायी भविष्य के लिए भारी निवेश किया है और हाल के वर्षों में कुछ हाई-प्रोफाइल निर्माताओं के अचानक बाहर निकलने के बावजूद, उन्होंने वास्तव में अपने विश्वास को बनाए रखा है।

माना जा रहा कि फॉक्सवैगन तैगुन की बिक्री संभवतः साल 2021 की दूसरी छमाही में शुरू होगी। हाल ही में जर्मन ऑटो प्रमुख ने अपनी Taigun एसयूवी का एक प्रोमो वीडियो जारी किया है जिसमें हमें इस कार की झलक देखने को मिलती है। भारत में Taigun को पांच-सीटर एडिशन में लॉन्च किया जाएगा और इसकी लंबाई चार मीटर से अधिक है। यह कार भारत में MQB A0 IN प्लेटफ़ॉर्म पर विकसित की जाएगी और भारी तरीके से लोकलाइज होगी। कंपनी ने अपने इस 46 सेकंड के वीडियो क्लिप में Taigun का क्या मतलब है, इसके बारे में समझाया है। Taigun का अर्थ ऊर्जा से संबंधित है।

फॉक्सवैगन की इस कार में नई एलईडी टेल लैंप्स, शॉर्प एलईडी हेडलैम्प्स, ब्लैक बी पिलर्स, क्रोम विंडो लाइन और बॉडी कलर्ड डोर हैंडल और क्रोम फ्रंट ग्रिल दिया है। साइड प्रोफाइल की फुटेज एसयूवी के स्पोर्टी कैरेक्टर लाइन्स, क्रीज, रूफ माउंटेड रियर स्पॉइलर, रूफ रेल्स और साइड बॉडी क्लैडिंग की मौजूदगी को दर्शाती है।

फीचर्स की बात करें स्कोडा विजन इन एसयूवी और Taigun में कई समानताएं होंगी और इसे Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंग सुविधा, फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, सनरूफ जैसी सुविधाएं मिल सकती है।

पावर देने के लिए नई फॉक्सवैगन Taigun को 1.5-लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो कि मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ होगा। भारत में लॉन्च होने पर इस एसयूवी का मुकाबला हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta), किआ सेल्टोस (Kia Seltos) और निसान किक्स (Nissan Kicks) जैसी कारों से होगा।