भारत में फॉक्सवैगन तैगुन की बुकिंग का आंकड़ा 18,000 के हुआ पार

Volkswagen Taigun-7

फॉक्सवैगन तैगुन को कम्फर्टलाइन, हाईलाइन, टॉपलाइन, जीटी और जीटी प्लस ट्रिम में पेश किया जाता है, जिसकी कीमत 10.49 लाख रुपए से लेकर 17.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है

फ़ॉक्सवैगन पैसेंजर कार इंडिया ने हाल ही में भारत में अपनी नई मिड साइज एसयूवी तैगुन को लॉन्च किया है और इसे देश में काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। खबरों की मानें तो 23 सितंबर 2021 को लॉन्च होने के बाद से इस एसयूवी को भारत में अब 18,000 से भी ज्यादा की बुकिंग मिल चुकी हैं, जो कि हर दिन औसतन 250 बुकिंग है।

खबर है कि कंपनी इस एसयूवी के लिए आगे की बुकिंग को अस्थायी रूप से बंद कर सकती है, क्योंकि इस साल के लिए आवंटित स्टॉक पहले ही समाप्त हो चुका है। फॉक्सवैगन तैगुन को कम्फर्टलाइन, हाईलाइन, टॉपलाइन, जीटी और जीटी प्लस  ट्रिम में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 10.49 लाख रुपए से लेकर 17.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) तक है।

भारत में 5-सीटर फॉक्सवैगन तैगुन को देश के सबसे प्रतिस्पर्धी मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में पेश किया गया है, जिसका मुकाबला सीधे तौर पर हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, स्कोडा कुशाक, निसान किक्स, रेनो डस्टर और हाल ही में लॉन्च की एमजी एस्टर से है। कंपनी के पास फिलहाल 115 शहरों में 150 सेल्स टच पॉइंट और 119 सर्विस फैसिलिटी हैं।volkswagen taigun-6खरीददारों के लिए तैगुन को करकुमा येलो, कैंडी व्हाइट, वाइल्ड चेरी रेड, कार्बन स्टील ग्रे और रिफ्लेक्स सिल्वर के साथ पांच कलर विकल्प में पेश किया गया है और यह एक आकर्षक दिखने वाली कार है। फीचर्स के रूप में इसे डिजिटल कॉकपिट, टच-सेंसिटिव बटन के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 10 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो, एम्बिएंट लाइट, वेन्टीलेटेड सीट, वायरलेस चार्जिंग, इलेक्ट्रिक सनरूफ, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम आदि मिलते हैं।

भारत में तैगुन को 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड और 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल के साथ दो इंजन विकल्पों में पेश किया गया है। जिसमें पहला यूनिट 115 पीएस की पावर और 178 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाता है।Volkswagen Taigun GTदूसरा इंजन 150 पीएस की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है और इसके साथ 7-स्पीड DSG और पैडल शिफ्टर्स की पेशकश की जाती है। तैगुन भी स्कोडा कुशाक की तरह MQB AO IN प्लेटफॉर्म पर आधारित है और यह 4,221 मिमी लंबी, 1,760 मिमी चौड़ी और 1,612 मिमी ऊंची है। वहीं इसका व्हीलबेस 2,651 मिमी है और इसमें 385-लीटर का बूट स्पेस दिया गया है, जो पीछे की सीटों को फोल्ड करके 1,405-लीटर तक बढ़ाया जा सकता है।