फरवरी 2022 की बिक्री में फॉक्सवैगन तैगुन ने दी स्कोडा कुशाक को मात

Skoda Kushaq taigun

फरवरी 2022 में फॉक्सवैगन तैगुन की जहां 2,388 यूनिट की बिक्री हुई है, वहीं स्कोडा ने कुशाक की 2,307 यूनिट की बिक्री की है

स्कोडा ऑटो इंडिया ने जून 2021 में देश में अपनी एसयूवी कुशाक को लॉन्च किया था और यह कार देश में सफल कार बनकर उभरी है। कुशाक मूलतः स्कोडा फॉक्सवैगन ग्रूप द्वारा भारत के लिए तैयार किए MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इसके कुछ महीनों बाद इसी प्लेटफार्म पर आधारित तैगुन को भी लॉन्च किया गया था।

मौजूदा दौर में ये दोनों ही एसयूवी भारतीय बाजार में अपने संबंधित ब्रांडों के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें हैं, जबकि पिछले महीने यानी फरवरी 2022 में इन दोनों एसयूवी की हुई बिक्री की बात करें तैगुन मामूली अंतर कुशाक से आगे निकलने में सफल रही है। फॉक्सवैगन ने फरवरी 2022 में तैगुन की कुल मिलाकर 2,388 यूनिट की बिक्री की है, वहीं स्कोडा ने कुशाक की 2,307 यूनिट की बिक्री की है।

इसके मुकाबले मासिक आधार पर आकड़ों की बात करें तो जनवरी 2022 में कुशाक की 2,608 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो मासिक आधार पर 11.54 प्रतिशत की गिरावट है। वहीं दूसरी ओर फॉक्सवैगन तैगुन की जनवरी 2022 में 2,432 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जो मासिक आधार पर 1.81 प्रतिशत की बिक्री में गिरावट है।Volkswagen Taigun GTइसका अर्थ है कि तैगुन पिछले महीने बिक्री के मामले में कुशाक 81 यूनिट आगे रही, जो बहुत ज्यादा अंतर नहीं है। इस तरह एक ओर जहां कई कार निर्माता कपनियां अपनी बिक्री में गिरावट दर्ज कर रहे हैं, वहीं इनका आकड़ा शानदार कहा जा सकता है।

बता दें कि फॉक्सवैगन तैगुन और स्कोडा कुशाक दोनों ही एसयूवी 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित हैं। जहां पहला इंजन 115 पीएस की पावर और 178 एनएम का टॉर्क विकसित करता है, वहीं दूसरा इंजन 150 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक और 7-स्पीड डीएसजी शामिल है।skoda-kushaq-15.jpgदोनों कारों को कुछ समान उपकरण भी मिलते हैं, जिसमें एलईडी लाइट, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार तकनीक, इलेक्ट्रिक सनरूफ और 6 एयरबैग आदि है। तैगुन को जहां 10.99 लाख से 17.99 लाख रूपए की कीमत में बेचा जाता है, वहीं कुशाक की कीमत 10.99 लाख से 18.99 लाख रूपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) तक रखी गई है।