फॉक्सवैगन ताइगुन और वर्टस साउंड एडिशन भारत में हुए लॉन्च, कीमत 15.52 लाख से शुरू

taigun-and-virtus-sound-edition-4.jpg

फॉक्सवैगन ताइगुन और वर्टस साउंड एडिशन टॉपलाइन ट्रिम्स पर आधारित हैं और ये 1.0 लीटर TSI पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध हैं

फॉक्सवैगन ने आज घरेलू बाजार में ताइगुन और वर्टस साउंड एडिशन के लॉन्च की घोषणा की है। जर्मन ऑटो प्रमुख ने इनमें नई सुविधाएँ जोड़ी हैं और यह टॉपलाइन ट्रिम पर आधारित हैं। फॉक्सवैगन ताइगुन साउंड एडिशन की कीमत भारत में 16.33 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

वहीं फॉक्सवैगन वर्टस साउंड एडिशन की कीमत 15.52 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गयी है। इसे दोनों मॉडलों में केवल 1.0 लीटर तीन-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध कराया गया है और कोई यांत्रिक परिवर्तन लागू नहीं किया गया है। यह इंजन 115 पीएस की अधिकतम पावर और 175 एनएम का पीक टॉर्क विकसित करता है। यह 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है।

फॉक्सवैगन ताइगुन साउंड एडिशन में ड्राइवर के साथ-साथ सामने वाले यात्री के लिए पावर्ड सीटें, सी-पिलर्स पर एक विशेष साउंड एडिशन बैज, कंट्रास्ट दिखने वाली छत और आउटसाइड रियर व्यू मिरर और नए सबवूफर और एम्पलीफायर हैं। वर्टस साउंड संस्करण में भी समान सुविधाएँ और संवर्द्धन प्राप्त होते हैं और यह केवल 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है।

taigun and virtus sound edition

साउंड एडिशन सभी रंग योजनाओं में उपलब्ध होगा और चूंकि यह टॉपलाइन ट्रिम पर आधारित है, इसलिए इसमें एलईडी हेडलैंप, 17 इंच के अलॉय व्हील, लैदर सीट अपहोल्स्ट्री, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम, रेन-सेंसिंग वाइपर, पुश-बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप, फ्रंट वेन्टीलेटेड सीट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसी कई प्रीमियम सुविधाएं मिलती हैं।

खरीदारों को 25.65 सेमी के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, फ्रंट साइड एयरबैग, कर्टेन एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट, माय वोक्सवैगनकनेक्ट, हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, वायरलेस चार्जर, कप होल्डर के साथ रियर आर्मरेस्ट आदि मिलेगा।

taigun-and-virtus-sound-edition-3.jpg

फॉक्सवैगन ने मिडसाइज एसयूवी के लाइनअप के विस्तार के हिस्से के रूप में इस महीने की शुरुआत में ताइगुन जीटी एज ट्रेल संस्करण पेश किया था। इस 5-सीटर की कीमत बेस वेरिएंट के लिए 11.62 लाख रुपये है और यह रेंज-टॉपिंग मॉडल के लिए 19.76 लाख रुपये तक जाती है। वहीं वर्टस की कीमत 11.48 लाख रूपए से लेकर 19.29 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) के बीच है।