फॉक्सवैगन तैगुन और स्कोडा कुशाक की कीमतों में हुई 45,000 रूपए तक की वृद्धि

Skoda Kushaq (6)

फॉक्सवैगन तैगुन और स्कोडा कुशाक की कीमतों में वेरिएंट के आधार पर 15,000 रूपए से लेकर 45,000 रूपए तक की वृद्धि की गई है

स्कोडा कुशाक और फॉक्सवैगन तैगुन दोनों एसयूवी एक ही प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं और अपने कई सायकल पार्ट के साथ-साथ इंजन और ट्रांसमिशन विकल्प भी साझा करते हैं। कुशाक को देश में जून 2021 में लॉन्च किया गया था, जबकि तैगुन को सितंबर 2021 में लॉन्च किया गया था। ये दोनों ही कारें फॉक्सवैगन स्कोडा ग्रूप के इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं।

लॉन्च के वक्त दोनों एसयूवी की कीमतें 10.5 लाख रुपए से लेकर 17.6 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई थी, लेकिन कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि, ज्यादा परिवहन लागत आदि के कारण अब इन दोनों कारों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। बढ़ी हुई ये कीमतें जनवरी 2022 से ही लागू हो गई हैं।

खरीददारों के लिए तैगुन कुल 7 वेरिएंट उपलब्ध हैं, जहां बेस वेरिएंट की कीमत में सबसे ज्यादा 45,000 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। इस तरह तैगुन कम्फर्टलाइन 1.0 टीएसआई एमटी वेरिएंट की कीमत अब 10.99 लाख रुपए हो गई है, जबकि हाईलाइन वेरिएंट की कीमत में एमटी के लिए 15,000 रुपए और एटी के लिए 25,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।Volkswagen Taigun-7तैगुन टॉपलाइन एमटी की कीमत 38,000 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 14.99 लाख रुपये से है, जबकि टॉपलाइन एटी की कीमत 44,000 रुपए की वृद्धि के बाद 16.39 लाख रुपए हो गई है। इसी तरह जीटी 1.5 एमटी वैरिएंट की कीमत में 35,000 रुपए की बढ़ोतरी हुई है और टॉप वेरिएंट जीटी 1.5 डीएसजी की कीमत 45,000 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 17.99 लाख रुपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) हो गई है।

दूसरी ओर स्कोडा कुशाक की बात करें तो इसे देश में 9 वेरिएंट में पेश किया गय़ा है और इसके बेस वेरिएंट की कीमत में 20,000 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। इस तरह अब कुशाक की कीमत 10.99 लाख रुपए से शुरू है, जो कि तैगुन के बेस वेरिएंट के समान है। हालाँकि कुशाक के एंबिशन एमटी और एटी वेरिएंट की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।skoda-kushaq-17.jpgस्टाइल एमटी वेरिएंट की कीमत 29,000 हजार रुपए की बढ़ोतरी के बाद अब 14.89 लाख रुपए हो गई है, जबकि स्टाइल एटी की कीमत 29,000 रूपए की वृद्धि के साथ 16.09 लाख रुपए हो गई है। 6 एयरबैग वाले स्टाइल 1.5 टीएसआई डीएसजी वेरिएंट की कीमत 19 हजार रुपए की बढ़ोतरी के साथ 18.19 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) हो गई है। वास्तव में तैगुन की तुलना में कुशाक की कीमत में वृद्धि कम है।

फॉक्सवैगन तैगुन और स्कोडा कुशाक को दो इंजन विकल्पों में पेश किया गया है, जिसमें पहला 1.0 लीटर टीएसआई इंजन (115 एचपी/178 एनएम) 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ जोड़ा गया है, जबकि दूसरा 1.5 लीटर, टीएसआई, पेट्रोल इंजन (150 एचपी/ 250 एनएम) 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीएसजी के साथ जोड़ा गया है। 1.5 लीटर टीएसआई इंजन में एक्टिव सिलेंडर टेक्नोलॉजी (ACT) और आइडल स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी है।