भारत में बिकीं Volkswagen T-Roc की सभी यूनिट, बंद हुई बुकिंग ‎

Volkswagen T-ROC

फॉक्सवैगन T-Roc 1.5-लीटर TSI इंजन द्वारा संचालित है, जो 150 PS की पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है

भारत में फ़ॉक्सवैगन टी-रॉक (Volkswagen T-Roc) का स्टॉक खत्म हो गया है। कंपनी ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि फ़ॉक्सवेगन टी-रॉक की साड़ी यूनिट बिक चुकी हैं और इसलिए इस गाड़ी की बुकिंग को बंद कर दि‍या गया है। भारत में इस एसयूवी को मार्च 2020 में लॉन्च किया गया था, जिसकी कीमत 19.99 लाख रुपए (एक्‍स-शोरूम) तय की गई थी।

भारत में टी-रॉक को मूलरूप से सीबीयू रूट के माध्यम से लाया जाता है और भारत में यह केवल लिमिटेड एडिशन में उपलब्ध है। भारत में कंपनी ने इस एसयूवी की हर साल केवल 1 हजार यूनिट बेचने का लक्ष्य लेकर चल रही थी, लेकिन देश में चल रहे हेल्थ क्राइसिस के बीच भी सभी यूनिट का बिक जाना अपने आप में एक उपलब्धि है।

भारत में यह मॉडल सिंगल टॉप-ऑफ़-दी-लाइन के वेरिएंट के साथ कुरकुमा यलो, एनर्जेटिक ऑरेंज, रवेना ब्‍लू, इंडि‍यम ग्रे, डीप ब्‍लैक और प्योर व्हाइट पाँच कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।‎ इसके प्रमुख फीचर्स में LED हेडलाइट्स, LED DRLs, 17-इंच के Mayfield अलॉय व्हील, LED टेल लैम्प, पैनोरमिक सनरूफ, 11.7-इंच  आल न्यू डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वियना लेदर सीट है।

t-roc interior

सेफ्टी में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलाइज़ेशन प्रोग्राम, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक, एंटी-स्लिप रेगुलेशन, इंजन ड्रैग टॉर्क कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट (एचएसए) और 6 एयरबैग शामिल हैं, जबकि यह कंपनी के मॉडुलर ट्रांसवर्स मैट्रि‍क्स (एमक्‍यूबी) प्‍लेफ़ॉर्म पर विकसित की गई है।

इस बारे में कंपनी का कहना है कि टी-रॉक और तिगुआन ऑलस्‍पेस को मिली प्रतिक्रिया को देखकर हम बेहद संतुष्‍ट हैं। ग्राहकों ने जिस तरह हमारी एसयूवी को पसंद किया है और इसकी मांग को देखते हुए हम साल 2021 में ग्राहकों के लिए नई एसयूवटैगुन को लॉन्‍च करने जा रहे हैं। इससे ग्राहकों को नई TSI टेक्‍नोलॉजी, सुविधा और ड्राइविंग के नए अनुभवों से जुड़ने का मौका मिलेगा।

volkswagen troc

कार को पावर देने के लिए 1.5-लीटर TSI-Evo टर्बोचार्ज्ड फोर-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिला है, जो कि 150 PS की पावर और 250 Nm का टार्क जेनरेट करती है। इंजन 7-स्पीड DSG डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है। इस कार में  4MOTION का AWD सिस्टम इंटरनेशनल लेवल पर पेश किया गया है लेकिन यह भारत में उपलब्ध नहीं है।