Volkswagen T-Roc की कीमत 21.35 लाख रूपए, मई से शुरू होगी डिलीवरी

Volkswagen T-Roc

फॉक्सवैगन T-Roc उसी 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से पावर प्राप्त करता है जो 150 PS की पावर और 250 Nm का टॉर्क उत्पन करता है

भारत में 2021 फॉक्सवैगन टी-रॉक (Volkswagen T-Roc) के लिए बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और इसे देश में सीबीयू रूट के माध्यम से लाया जाएगा ताकि होमोलॉगेशन नियमों में छूट का लाभ उठाया जा सके। कंपनी ने इसकी कीमत 21.35 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए तय की है और देश भर में मई 2021 से इसकी डिलीवरी शुरू होगी।

पिछले साल जब कंपनी ने भारत में T-Roc को लॉन्च किया था, तब इसकी परिचयात्मक कीमत 19.99 लाख (पूर्व-शोरूम) थी और कुछ ही समय में इसकी 1,000 यूनिट की बिक्री पूरी हो गई थी। इस कार की स्पोर्टी ड्राइविंग विशेषताओं और फिट एंड फिनिश के साथ संयुक्त स्टाइलिश एक्सटेरियर डिजाइन ने खरीददारों को अपनी ओर आकर्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

लिहाजा कंपनी को उम्मीद है कि आगे भी इस कार को खरीददारों की अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी। इस प्रीमियम क्रॉसओवर को MQB प्लेटफॉर्म द्वारा रेखांकित किया गया है जिसपर स्कोडा कारोक (Skoda Karoq) और आगामी Tiguan फेसलिफ्ट को भी विकसित किया गया है।

2021 Volkswagen T-Roc

इसी प्लेटफार्म का इस्तेमाल आगामी मिड साइज एसयूवी Taigun के लिए भी किया गया है, जो जुलाई में भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। बता दें कि VW और स्कोडा क्रमशः Taigun और Kushaq को भारत में किफायती कीमत के अंदर मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में लाने की योजना बना रहे हैं।

लिहाजा निकट भविष्य में कंपनी फॉक्सवैगन टी-रॉक के स्थानीयकरण पर विचार कर सकती है। हालांकि यह बात कार को मिली प्रतिक्रिया पर निर्भर करेगा और ऐसा करने से कार की कीमत भी कम हो जाएगी। अब कंपनी ने भारत में 2021 एडिशन के कीमत की पुष्टि कर दी है और यह 4,234 मिमी लंबी, 1,819 मिमी चौड़ी और 1,573 मिमी ऊंची है। इसका व्हीलबेस भी 2,590 मिमी का है।

2021 Volkswagen T-Roc

भारत के लिए यह क्रॉसओवर केवल सिंगल इंजन और ट्रांसमिशन विकल्प के साथ है, जो कि 1.5-लीटर चार-सिलेंडर TSI Evo टर्बो पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 150 पीएस की पावर और 250 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है और इसे केवल सात-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। यह एक फीचरफुल कार है।

फीचर्स के रूप में फॉक्सवैगन टी-रॉक को एलईडी हेडलैम्प, हॉरिजेंटल एलईडी टेल लैंप, आठ इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, डुअल-टोन अलॉय व्हील, पार्किंग सेंसर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डुअल-जोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरेमिक सनरूफ, ईएससी और टीपीएमएस आदि मिलते हैं।