अप्रैल 2022 में फॉक्सवैगन तैगुन कुल मिलाकर 2,631 यूनिट की बिक्री के साथ कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर उभरी है
भारतीय बाजार में फॉक्सवैगन तैगुन को सितंबर 2021 में लॉन्च किया गया था और अब यह ब्रांड के लिए एक सफल मॉडल बनकर उभरा है। इसे देश में खरीददारों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और वर्तमान में यह फॉक्सवैगन का बेस्टसेलिंग मॉडल बन गया है। यह एसयूवी ब्रांड की बिक्री को नए सिरे से परिभाषित कर रही है।
फॉक्सवैगन तैगुन की बिक्री की गति पिछले महीने भी जारी रही और कंपनी ने इस कार की भारतीय बाजार में कुल मिलाकर 2,631 यूनिट की बिक्री की है, जो कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। वहीं मार्च 2022 में इसकी कुल 2,380 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो मासिक आधार पर 10.55 प्रतिशत की वृद्धि है।
इसके मुकाबले इसकी सिबलिंग व प्रमुख प्रतिद्वंदी स्कोडा कुशाक की 2,413 यूनिट की बिक्री हुई है। इस तरह तैगुन कुशाक को मात देने में कामयाब रही है। भारत में तैगुन और कुशाक समान रूप से 1.0-लीटर, टर्बोचार्ज्ड, 3-सिलेंडर पेट्रोल (115 पीएस की पावर/178 एनएम का टॉर्क) और 1.5-लीटर, टर्बोचार्ज्ड, इनलाइन-4 पेट्रोल (150 पीएस की पावर/250 एनएम का टॉर्क) इंजन द्वारा संचालित है, जबकि ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक शामिल हैं।
इस एसयूवी को देश में केवल फ्रंट-व्हील-ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया गया है, और यहाँ कोई डीजल इंजन विकल्प उपलब्ध नहीं है। इसके 1.5-लीटर इंजन को सक्रिय सिलेंडर तकनीक मिलती है, जो ईंधन की बचत में सुधार के लिए जब भी संभव हो दो सिलेंडर बंद कर देती है। फीचर्स के रूप में इसे वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।
इसके अलावा यह वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, 8-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 17-इंच मशीन-कट अलॉय व्हील और मायफॉक्सवैगन कनेक्ट (कनेक्टेड कार सिस्टम) आदि से भी लैस है। कंपनी ने तैगुन की सुरक्षा सुविधाओं का भी पूरा ध्यान रखा है और इसे EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), आइडल इंजन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम मिलता है।
इसके अलावा एंटी-स्लिप रेगुलेशन (ASR), इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक, रियर पार्किंग कैमरा, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट और छह एयरबैग भी सेफ्टी पैकेज का हिस्सा है। कीमत की बात करें तो वर्तमान में फॉक्सवैगन तैगुन को 11.40 लाख रूपए की शुरूआती कीमत पर बेचा जाता है, जो टॉप वेरिएंट में 18.60 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रूपए तक जाती है। भारत में इस एसयूवी का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, एमजी एस्टर, मारुति एस-क्रॉस और खुद स्कोडा कुशाक जैसी कारों से है।