सितंबर 2021 में फॉक्सवैगन की बिक्री में दर्ज हुई 25 फीसदी की वृद्धि

Volkswagen Taigun-7

सितंबर 2021 में फॉक्सवैगन ने कुल मिलाकर 2,563 यूनिट की बिक्री की है, जो कि सालाना आधार पर 25 फीसदी की वृद्धि है

ऑटोमोबाइल उद्योग इन दिनों सेमी कंडक्टर की वैश्विक आपूर्ति की समस्या से जूझ रहा है, जिसके कारण न केवल वाहनों का उत्पादन प्रभावित हुआ है, बल्कि इनकी बिक्री में भी कमी आई है। इस तरह देश में कुछ ही निर्माता ऐसे रहे जिन्होंने पिछले महीने अपनी बिक्री में वृद्धि दर्ज की है। फॉक्सवैगन इंडिया सितंबर 2021 में अपनी बिक्री में वृद्धि दर्ज करने वाली चुनिंदा कार निर्माता कंपनियों में से एक है।

सितंबर 2021 में फॉक्सवैगन इंडिया ने भारतीय बाजार में कुल मिलाकर 2,563 यूनिट की बिक्री की है, जो कि पिछले साल की इसी अवधि यानि सितंबर 2020 में बेची गई 2,050 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 25 फीसदी की वृद्धि है। कंपनी ने अपनी बिक्री में मासिक आधार पर भी 57 फीसदी भारी वृद्धि दर्ज की है, क्योंकि अगस्त 2021 में बिक्री का आंकड़ा 1,631 यूनिट का था।

इस बिक्री के साथ फॉक्सवैगन की बाजार हिस्सेदारी में भी थोड़ी वृद्धि देखी गई है। दरअसल सितंबर 2021 में भारतीय बाजार में फॉक्सवैगन की हिस्सेदारी 0.7 फीसदी थी, वहीं सितंबर 2021 में यह बढ़कर 1.4 फीसदी हो गई है, जिसके आने वाले महीनों में बढ़ने की उम्मीद है। कंपनी ने फेस्टिव सीजन में भी अपनी कारों की बिक्री में और भी ज्यादा वृद्धि होने की उम्मीद जताई है।Volkswagen-Polo-2.jpgयहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि फॉक्सवैगन इंडिया ने पिछले महीने 23 सितंबर को देश में अपनी नई मिड साइज एसयूवी तैगुन को लॉन्च किया है। प्रतीत होता है कि कंपनी को इस कार की लॉन्च का फायदा मिला है और ब्रांड सितंबर के आखिरी दिनों में तैगुन के कारण अपनी बिक्री में वृद्धि दर्ज कर पाई है और अक्टूबर के महीने में खासकर फेस्टिव सीजन में और भी वृद्धि होने की उम्मीद है।

खबरों की मानें तो तैगुन को लॉन्च से पहले ही 10,000 यूनिट की बुकिंग प्राप्त हो चुकी है, जबकि कंपनी देश में पोलो, वेंटो, टी-रॉक, टिगुआन आलस्पेस जैसी कारों की भी बिक्री करती है, जिन्होंने अपने-अपने सेगमेंट में बिक्री में अच्छा योगदान दिया है। नई तैगुन को डायनामिक लाइन और परफार्मेंस लाइन के साथ दो रेंज में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 10.49 लाख रूपए से लेकर 17.49 लाख रूपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) तक है।Volkswagen-Vento.jpgतैगुन को डिजिटल कॉकपिट, टच-सेंसिटिव बटन के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, इलेक्ट्रिक सनरूफ, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, वेंटिलेटेड सीट, लैदर अपहोल्स्ट्री, एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स मिल रहे हैं। पावर देने के लिए इसे 1.0-लीटर टीएसआई 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन (114 बीएचपी/178 एनएम) और 1.5-लीटर टीएसआई 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल (148 बीएचपी/250 एनएम) इंजन मिलता है।