भारत में Volkswagen Polo, Vento और Tiguan Allspace की कीमतों में हुई बढ़ोतरी

Volkswagen Polo

भारतीय बाजार में फॉक्सवैगन ने पोलो, वेंटो और तिगुआन ऑलस्पेस की कीमतों में बढ़ोतरी की है

भारत में फॉक्सवैगन (Volkswagen) ने पोलो, वेंटो और तिगुआन ऑलस्पेस के बीएस-6 मॉडल की कीमतें बढ़ा दी है। अब पोलो की शुरूआती कीमत 5.87 लाख रूपये है जो कि पहले 5.82 लाख रूपये थी। पोलो हाईलाइन प्लस एमटी (Polo Highline Plus MT (TSI)) की कीमत अब 8.08 लाख रूपये है जो कि पहले 8.02 लाख रूपये थी।

पोलो हाईलाइन प्लस ट्रिम (Highline Plus trim) एमपीआई इंजन के साथ जिसे कंपनी ने पहले ही 7.8 लाख रूपये में लॉन्च किया था उस वेरिएंट को अब बंद कर दिया है। फॉक्सवैगन पोलो के जीटी वैरिएंट में ऑटोमेटिक ट्रासमिंशन का विकल्प है जिसकी कीमत 9.67 लाख रूपये है जो कि 8000 हजार रूपये ज्यादा है।

फॉक्सवैगन वेंटो की कीमत में मामूली वृद्धि हुई है, इस मीड साइज सीडान की नई कीमत 8.93 लाख रूपये है। बेस ट्रेडलाइन मॉडल की कीमत 8.86 लाख रूपये तो वहीं टॉप एण्ड हाई लाइन प्लस एमटी की कीमत 8.93 लाख रूपये से शुरू होकर 12.08 लाख तक पहुंचती है जो पहले के मुकाबले 9,000 हजार रूपये मंहगी है।

Volkswagen Vento-2

फॉक्सवैगन वेंटो हाईलाइन और हाईलाइन प्लस वैरिएंट के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन देता था लेकिन अब इसे बंद कर दिया गया है। और अब फॉक्सवैगन वेंटो रेंज हाईलाइन प्लस एटी में ही ऑटोमेटिक वैरिएंट मिलता है जिसकी कीमत 12.99 लाख रूपये है। जर्मन कंपनी ने भारत में तिगुआन ऑलस्पेस की कीमत भी बढ़ा दी है। ये प्रीमीयम एसयूवी अब 33.24 लाख रूपये में मिल रही है जिसकी कीमत पहले 33.12 लाख रूपये थी।

फॉक्सवैगन पोलो अलग अलग विकल्प में उपलब्ध है जिसमें 1.0 लीटर एमपीआई नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.0 लीटर टीएसआई टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। पोलो एमपीआई 75 bhp की पावर और 95 Nm का टार्क उत्पन करता है वहीं पोलो टीएसआई 108 bhp की पावर और 175 Nm का पीक टार्क देता है। पोलो एमपीआई 5 स्पीड गियर बाक्स के साथ आता है, लेकिन पोलो टीएसआई में 6 स्पीड मैनुअल गियरबाक्स और 6 स्पीड टार्क कनवर्टर ऑटोमेटिक ट्रासमिंशन का विकल्प आता है जिसे सुविधानुसार चुना जा सकता है।

VW Tiguan Allspace

दूसरी तरफ वेंटो 1.0 लीटर टीएसआई इंजन के साथ आता है जो 108 bhp की पावर और 175 Nm का पीक टार्क उत्पन  करता है। ये कार भी 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबाक्स में उपलब्ध है। फॉक्सवैगन तिगुआन ऑलस्पेस 2.0 लीटर टीएसआई इंजन के साथ आता है जिसमें 7 स्पीड डीएसजी गियरबाक्स आता है जो187 bhp की पावर के साथ 320 Nm का टार्क उत्पन करता है।