Volkswagen Polo, Vento स्पेशल रेड और व्हाइट एडिशन हुई लॉन्च

volksagen polo and vento_-2

फॉक्सवैगन पोलो और वेंटो में ड्यूल कलर थीम के अलावा कुछ भी नया नहीं है

जर्मन कार कंपनी निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन (Volkswagen) ने फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए भारत में अपनी लोकप्रिय हैचबैक फॉक्सवैगन पोलो (Volkswagen Polo) और सेडान फॉक्सवैगन वेंटो (Volkswagen Vento) का एक स्पेशल एडिशन लॉन्च कर दिया है। रेड एंड व्हाइट रंग से लैस इन स्पेशल एडिशन को Polo Highline Plus AT और Vento Highline AT में पेश किया गया है।

कंपनी ने इन दोनों एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत क्रमशः 9.19 लाख और 11.49 लाख रुपये रखी है। नई पोलो और वेंटो में फीचर्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है, इसमें स्टाइलिश बॉडी वर्क का प्रयोग साफ दिखाई देता है, जिसके कारण यह अपने रेग्यूलर म़ॉडल से काफी अलग दिखाई देते हैं।

इस अवसर पर बात करते हुए फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के निदेशक स्टीफ़न कनप्प ने कहा कि हम अपने वार्षिक उत्सव अभियान ‘Volksfest 2020’ के तहत पोलो और वेंटो को अपने स्पेशल रेड एंड व्हाइट संस्करण को पेश करते हुए बहुत खुश हैं। कंपनी ने कहा कि यह पहल ग्राहकों के साथ लगातार जुड़ने का माध्यम है। पोलो और वेंटो लंबे समय से अपने सेगमेंट की मजबूत दावेदार हैं, जिनमें दिया गया यह स्टाइल ग्राहकों के लिए काफी आकर्षक होगा। हमें उम्मीद है कि हम इस फेस्टिव सीजन में बेहतर कार्य कर पाएंगे।

volksagen polo and vento_

विशेष संस्करण में कोई नई सुविधाएँ नहीं हैं, मौजूदा हाईलाइन ट्रिम में डायमंड कट अलॉय, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रेन सेंसिंग वाइपर्स, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, रियर एसी वेंट, वॉयस कमांड इत्यादि उपलब्ध हैं। वेंटो में रिवर्स पार्किंग कैमरा भी आता है।

पावर देने के लिए दोनों कारों में 1.0-लीटर टीएसआई (TSI) इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। यह यूनिट 110 PS की पावर और 175 Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि पोलो का BS6 एएमटी वेरिएंट 16.47 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है, जबकि Vento का माइलेज (ARAI) द्वारा 16.35 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है।

बता दें फॉक्सवैगन पोलो की वर्तमान में कीमत 5.87 लाख रुपये से लेकर 9.67 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। यह कार भारत में चार वेरिएंट ट्रेंडलाइन, कम्फर्टलाइन प्लस, हाईलाइन प्लस और जीटी में उपलब्ध है, जबकि वेंटो की कीमत 8.93 लाख रुपये से लेकर 12.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है और यह कार भी ट्रेंडलाइन, कम्फर्टलाइन, हाईलाइन और हाईलाइन प्लस के चार वेरिएंट में उपलब्ध है।