फॉक्सवैगन पोलो और वेंटो मैट एडिशन हुई लॉन्च, कीमत 9.99 लाख से शुरू

Volkswagen polo matte edition

फॉक्सवैगन पोलो और वेंटो मैट एडिशन मौजूदा 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टीएसआई टर्बो पेट्रोल इंजन से संचालित है, जो कि 109 बीएचपी की पावर और 175 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है

फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया ने भारत में अपनी प्रमुख कार पोलो और वेंटो के एक लिमिटेड मैट एडिशन को पेश किया है। वास्तव में मैट एडिशन पोलो के जीटी एडिशन में उपलब्ध है और इसकी कीमत 9.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। दूसरी ओर वेंटो मैट एडिशन हाइलाइन की कीमत 11.94 लाख रूपए और वेंटो मैट एडिशन हाइलाइन प्लस ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत 13.34 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रखी गई है।

यह एडिशन अपनी लॉन्च के साथ ही ब्रांड के नजदीकी डीलरशिप पर उपलब्ध है और इसकी डिलीवरी भी तत्काल प्रभाव से शुरू कर दी गई है। कंपनी ने कहा है कि मैट एडिशन पोलो और वेंटो 5 अक्टूबर 2021 से सभी फॉक्सवैगन डीलरशिप पर उपलब्ध है और खरीददार किसी भी नजदीकी डीलरशिप पर या ब्रांड के ऑनलाइन रिटेल प्लेटफॉर्म पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं।

फॉक्सवैगन पोलो और वेंटो मैट एडिशन के एक्सटेरियर में रूफ, फ्यूल फ्लैप, फ्रंट और रियर बंपर कार्बन स्टील ग्रे मैट फिनिश दिए गए हैं, जबकि एक्सटरनल मिरर और डोर हैंडल ब्लैक ग्लॉसी फिनिश के साथ है और ये इसे प्रीमियम कंट्रास्ट प्रदान करते हैं। अन्य मॉ़डलों की तरह इसमें भी सी-पिलर के पास जीटी टीएसआई ब्रांडिंग है और इसे मैट ग्रे फिनिश दिया गया है।Volkswagen Vento Matt Editionमैट फ़िनिश पेंट बहुत प्रीमियम और उत्तम दिखते हैं। हालांकि इन्हें बनाए रखना भी उतना ही कठिन होता है और धूल भरे वातावरण के प्रति अधिक संवेदनशील होते हैं। इसलिए कंपनी इसके साथ स्टैंडर्ड 4EVER केयर पैकेज की पेशकश करती है, जिसमें चार साल की वारंटी, चार साल की रोड साइड असिस्टेंस (RSA) और स्टैंडर्ड के रूप में तीन मुफ्त सर्विस शामिल है।

इंटीरियर में ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम है और टॉप-स्पेक जैसी ही खूबियां हैं। इसे ऑटो-डिमिंग रियर-व्यू मिरर, ऑटोमेटिक क्लाइमेटिक कंट्रोल, कीलेस एंट्री, रेन-सेंसिंग वाइपर, यूएसबी कनेक्टिविटी, फुटवेल लैंप और क्रूज कंट्रोल, एंड्रॉइड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले और मिररलिंक कनेक्टिविटी के साथ 6.5 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जबकि सेफ्टी के लिए डुअल एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, हिल होल्ड कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) दिए गए हैं।Skoda Rapid Matte Editionइस अवसर पर फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के ब्रांड निदेशक आशीष गुप्ता ने कहा कि पोलो और वेंटो हमारे अग्रणी उत्पाद हैं और वे अपनी शुरुआत के बाद से ही नए मानक स्थापित कर रहे हैं। आज मुझे अपने उन खरीददारों के लिए मैट एडिशन को लॉन्च करते हुए खुशी हो रही है, जो भीड़ में अलग दिखना चाहते हैं। हमें विश्वास है कि हमारे खरीददारों को यह नया एडिशन पसंद आएगा, क्योंकि ये बेहतर गुणवत्ता, जर्मन इंजीनियरिंग और टीएसआई संचालित फन-टू-ड्राइव अनुभव प्रदान करते हैं।

पोलो और वेंटो मैट एडिशन को पावर देने के लिए मौजूदा 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टीएसआई टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि 109 बीएचपी की पावर और 175 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। इस इंजन को 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जबकि अन्य टीएसआई वेरिएंट भी विकल्प के रूप में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किए जाते हैं। बता दें कि कल ही स्कोडा रैपिड मैट एडिशन को भी लॉन्च किया गया है।