भारत में Volkswagen Polo और Vento ऑटोमेटिक हुई लॉन्च

Volkswagen Vento-2

फॉक्सवैगन ने भारतीय बाजार में वेंटो और पोलो के ऑटोमैटिक ट्रिम्स को लॉन्च कर दिया है और डिलीवरी 15 सितम्बर से शुरू हो चुकी हैं

फॉक्सवैगन इंडिया ने आखिरकार BS6 पोलो और वेंटो के नए ऑटोमेटिक ट्रिम्स को लॉन्च किया हैं। ऑटोमेकर का कहना है कि दोनों कार भारतीय ड्राइविंग परिस्थितियों के लिए बेहतरीन प्रदर्शन और एक्सीलेरेशन की पेशकश करती रहेंगी। टॉप-ऑफ़-द-लाइन वेरिएंट के आधार पर, नए फॉक्सवैगन पोलो जीटी टीएसआई एटी की कीमत 9.67 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) और फॉक्सवैगन वेंटो हाईलाइन प्लस एटी की कीमत 12.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है ।

ये केवल दो ट्रिम्स हैं जिनके साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की पेशकश की जाती है। दोनों फॉक्सवैगन कारें 1.0-लीटर टीएसआई गैसोलीन मोटर से पावर प्राप्त करती हैं जो 109bhp की अधिकतम पावर और 175 NM का पीक टॉर्क जनरेट करती हैं।मैन्युअल ट्रिम को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है, और नए AT ट्रिम में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है।

नई BS6 फॉक्सवैगन पोलो की माइलेज 16.47 kmpl की है, जबकि Vento की माइलेज 16.35 kmpl की है। ग्राहक कंपनी के अधिकृत डीलरशिप पर या फॉक्सवैगन के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से पोलो एटी और वेंटो एटी को बुक कर सकते हैं। डिलीवरी 15 सितंबर 2020 से शुरू हो चुकी हैं।

Volkswagen Polo

फॉक्सवैगन पोलो जीटी टीएसआई की बात करें तो इसमें ब्लैक-आउट ORVMs, ABS के साथ EBD, GT TSI बैजिंग, डुअल एयरबैग, डिफ्यूज़र के साथ रियर बम्पर, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, ब्लैक-आउट रियर स्पॉइलर, GTI से प्रेरित सीटें, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वॉयस कमांड दिया गया हैं। कार के साथ 6.5 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो कम्पैटिबिलिटी, लेदर स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब और फोक्सवैगन कनेक्ट कनेक्टिविटी सूट भी शामिल है।

दूसरी ओर, फॉक्सवैगन वेंटो हाईलाइन प्लस में ऑटो-लेवलिंग फंक्शन और डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप्स, 16-इंच अलॉय व्हील्स, रियर एसी वेंट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, लेटेस्ट स्मार्टफोन कनेक्टिविटी ऑप्शंस के साथ 6.5-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, लैदर सीटें, पावर-फोल्डिंग और एडजस्टेबल आउटसाइड मिरर, रिवर्स पार्किंग कैमरा, 4 एयरबैग आदि दिए गए हैं।

इसके अलावा फॉक्सवैगन भारत में एक नई कॉम्पैक्ट SUV लॉन्च करने की योजना बना रहा है जिसका नाम तिगुआन है। इसे कार निर्माता ने इसे 2020 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया था। लॉन्च होने के बाद, यह हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta), किआ सेल्टोस (Kia Seltos) और निसा किक्स (निस्सा, Kicks) के साथ कड़ा मुकाबला करेगी।