Volkswagen Polo और Vento की खरीद पर 2.10 लाख तक की छूट

Volkswagen Vento-2

अगस्त 2020 में फॉक्सवैगन ने पोलो और वेंटो की खरीद पर विभिन्न तरह की छूट और कैश डिस्काउंट की पेशकश की है

भारत में चल रहे हेल्थ क्राइसिस के कारण भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में मंदी जैसा माहौल है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए कई कंपनियां अपनी कारों की बिक्री को बढ़ाने के लिए कई तरह की छूट दे रही हैं, जिसमें फॉक्सवैगन इंडिया (Volkswagen India) भी शामिल है। कंपनी अपने पोर्टफोलियो में शामिल पोलो (Polo) और वेंटो (Vento) की खरीद पर अगस्त 2020 में छूट दे रही है।

फॉक्सवैगन का Polo MPI मॉडल जो कि 1.0 लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड इंजन के साथ उपलब्ध है। इस कार की खरीद पर कंपनी 17,500 रूपए की नकद छूट दे रही है। इसके अलावा ग्राहक 20,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी प्राप्त कर सकते हैं।

कंपनी पोलो 1.0 लीटर TSI इंजन टर्बो-पेट्रोल मॉडल की खरीद पर 13,300 रुपये की नकद छूट, 10,000 रुपये का  लॉयल्टी बोनस, 20,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट दे रही है।

Volkswagen Polo

कंपनी उपर्युक्त दोनों कारों के अलावा वेंटो कम्फर्टलाइन वेरिएंट की खरीद पर 1.60 लाख रुपये की नकद छूट, 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 15,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है, जबकि वेंटो हाईलाइन प्लस वेरिएंट पर 1 लाख रुपये की नकद छूट, 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 15,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है।

ग्राहक इस सेडान के हाईलाइन वेरिएंट की खरीद पर 25,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस, 15,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। बताते चलें कि VW Vento Comfortline को पहले बंद कर दिया गया था और अब यह लगभग स्टॉक से बाहर है, इसलिए आपको उपलब्धता जानने के लिए अपने स्थानीय डीलरशिप से पूछताछ करनी होगी।

यहां ध्यान दिया जाना आवश्यक है कि T-Roc या Tiguan AllSpace पर कोई ऑफ़र नहीं हैं। ये छूट अलग-अलग जगह के लिए अलग अलग हो सकते हैं, जिसके लिए आपको स्थानीय फॉक्सवैगन डीलरशिप से संपर्क करना होगा। फॉक्सवैगन का लॉयल्टी बोनस की पेशकश करना भी काफी दिलचस्प है, जो पहले से ही फॉक्सवैगन कार खरीद चुके ग्राहकों के लिए नई कार खरीदना फायदे का सौदा है।