फॉक्सवैगन ने 27,000 रुपए तक बढ़ाई पोलो और वेंटो की कीमत

Volkswagen-Polo-2.jpg

फॉक्सवैगन पोलो हैचबैक की कीमत में अधिकतम 26,000 रूपए और वेंटो सेडान की कीमत में अधिकतम 27,000 रूपए तक की वृद्धि की गई है

देश में इनपुट लागतों में वृद्धि के कारण कारों की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है और मारूति सुजुकी, टाटा मोटर्स, रेनो इंडिया, हुंडई और महिन्द्रा जैसे कार निर्माताओं ने अपने कारों की कीमतों में वृद्धि की है। अब इस सूची में फॉक्सवैगन इंडिया भी शामिल हो गई है और कंपनी ने इनपुट लागतों का हवाला देते हुए अपनी कारें पोलो और वेंटो रेंज की कीमतों में वृद्धि की घोषणा की है।

हालांकि बढ़ी हुई कीमतें फॉक्सवैगन टी- रॉक पर लागू नहीं है, लेकिन वेरिएंट के आधार पर पोलो और वेंटो की कीमतों में 10,000 रूपए से लेकर 27,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। हालांकि कार निर्माता ने यह भी कहा है कि नई कीमतें 31 अगस्त तक बुक की गई कारों पर लागू नहीं होंगी और उन्हें पिछली कीमतों पर ही कार की डिलीवरी की जाएगी।

खरीददारों के लिए पोलो हैचबैक पहले 6.17 लाख रूपए की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध थी, जो कि टाप वेरिएंट में 10 लाख रूपए तक जाती थी, लेकिन बढ़ी हुई कीमतों के बाद अब यह कार 6.27 लाख रूपए से लेकर 10 लाख रूपए (सभी कीमतें, एक्स शोरूम, नई दिल्ली) तक हो गई है। पोलो के टाप GT AT वेरिएंट को छोड़कर सभी वेरिएंट की कीमतों में 10,000 रूपए से लेकर 26,000 रूपए तक की वृद्धि की गई है।Volkswagen-Vento.jpgइसी तरह वेंटो खरीददारों के लिए पहले 10 लाख रूपए से लेकर 13.83 लाख रूपए तक में उपलब्ध थी, लेकिन बढ़ी हुई कीमतों के बाद अब यह खरीददारों के लिए 10 लाख रूपए से लेकर 14.10 लाख रूपए (सभी कीमतें, एक्स शोरूम, नई दिल्ली) तक में उपलब्ध होगी। हालांकि कंपनी ने कम्फर्टलाइन और हाईलाइन एमटी वेरिएंट की कीमत में बदलाव नहीं किया है।

हाईलाइन एटी वेरिएंट की कीमत में 21,00 रुपए, हाईलाइन प्लस एमटी की कीमत में 23,000 रूपए और टाप हाईलाइन प्लस एटी की कीमत 27,000 रूपए की वृद्धि की है, जबकि टी-रॉक और टिगुआन ऑलस्पेस कीमतें नहीं बदली हैं और ये दोनों मॉडल क्रमश: 21.35 लाख रुपये और 34.20 लाख रुपये (एक्स शोरूम, नई दिल्ली) में बेचे जा रहे हैं। फॉक्सवैगन भारत में अपनी मिड साइज एसयूवी तैगुन को लॉन्च करने के लिए कमर कस रही है और इसका उत्पादन भी शुरू हो गया है।Volkswagen Taigun production startआगामी तैगुन को भारत में 23 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। तैगुन स्कोडा कुशाक की तरह समान MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर आधारित है और इसे कुशाक की तरह ही 1.0 लीटर टीएसआई (तीन-सिलेंडर) और 1.5 लीटर टीएसआई (चार-सिलेंडर) पेट्रोल इंजन के माध्यम से संचालित किया जाएगा। भारत में आगामी तैगुन की कीमत 10 लाख रूपए (एक्स शोरूम) से शुरू होने की उम्मीद है। तैगुन के बाद इस साल अक्टूबर तक 2021 टिगुआन को भी पेश किए जानें की संभावना है।