फॉक्सवैगन टेरॉन 7-सीटर और नई स्कोडा कोडियाक एसयूवी के अगले साल भारत में लॉन्च होने की संभावना है
स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया आने वाले महीनों में घरेलू बाजार में दो 7-सीटर एसयूवी लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। खबर है कि जहाँ स्कोडा नई कोडियाक को भारतीय बाजार में पेश करेगी, वहीं फॉक्सवैगन टेरॉन भी लगभग उसी समय हमारे देश में आएगी। हम जनवरी 2025 में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में दोनों 7-सीटर एसयूवी की उम्मीद कर सकते हैं क्योंकि इवेंट के बाद उनकी बिक्री शुरू हो जाएगी।
भारत-स्पेक 2025 स्कोडा कोडियाक को वयस्क सुरक्षा में 89 प्रतिशत और चाइल्ड सुरक्षा में 83 प्रतिशत स्कोर के साथ यूरो NCAP से उच्चतम 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग प्राप्त हुई है। इसमें 10-एयरबैग, लेन असिस्ट, ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग और ड्राइवर थकान का पता लगाने जैसी कई उन्नत सुरक्षा सुविधाएं होंगी। 2025 कोडियाक 7-सीटर एसयूवी को भारत में CKD (कम्प्लीटली नॉक्ड डाउन) यूनिट के रूप में बेचा जाएगा।
स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक पेट्र जनेबा ने मीडिया से बातचीत के दौरान खुलासा किया कि 2025 कोडियाक अगले साल की गर्मियों में लॉन्च होगी, जिसकी टेस्टिंग यूनिट पहले ही देश में आ चुकी हैं। 7-सीटर एसयूवी को भारतीय सड़कों पर परीक्षण के दौरान कई बार देखा गया है। इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) सिस्टम के साथ 2.0 लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन मिल सकता है। 2025 स्कोडा कोडियाक का मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, एमजी ग्लॉस्टर और फॉक्सवैगन टिगुआन से होगा।
फॉक्सवैगन टेरॉन 7-सीटर एसयूवी की बात करें तो यह मार्च 2025 के आसपास भारतीय सड़कों पर उतरेगी। सूत्रों का कहना है कि टेरॉन भारत में फॉक्सवैगन के पोर्टफोलियो में टिगुआन की जगह लेगी। एसयूवी ने इस साल की शुरुआत में बीजिंग मोटर शो में अपनी वैश्विक शुरुआत की थी। नया टेरॉन टिगुआन से बड़ी है, जबकि 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, थ्री-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड सीट्स, पैनोरैमिक सनरूफ और 15-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसी सुविधाएं इसमें मिलने वाली हैं।
हालांकि ग्लोबल-स्पेक मॉडल में पेट्रोल, डीजल, PHEV और MHEV पावरट्रेन सेटअप मिलता है, हम उम्मीद करते हैं कि यह भारत में केवल पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। माइल्ड-हाइब्रिड संस्करण बाद के चरण में लॉन्च हो सकता है। मैनुअल ट्रांसमिशन का कोई विकल्प नहीं है क्योंकि सभी वेरिएंट में मानक के रूप में डीसीटी गियरबॉक्स मिलता है। फिलहाल हम इसको भारत में स्टैंडर्ड फिटमेंट के रूप में 4WD सिस्टम मिलने के बारे में निश्चित नहीं हैं।
MQB EVO आर्किटेक्चर पर आधारित फॉक्सवैगन टेरॉन 7-सीटर एसयूवी की भारत में कीमत लगभग 35-40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है। स्कोडा कोडियाक के समान, इसे सीकेडी मार्ग के माध्यम से बेचा जाएगा। टेरॉन टोयोटा फॉर्च्यूनर, एमजी ग्लॉस्टर और फोर्ड एंडेवर को कड़ी टक्कर देगी।