2022 मारुति सुजुकी वैगनआर के वेरिएंट वाइज फीचर्स लॉन्च से पहले हुए लीक

2022 Maruti WagonR Facelift

2022 मारुति सुजुकी वैगनआर को भारत में मार्च 2022 में लॉन्च किया जा सकता है, जिसे अपडेट स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम और 12 से अधिक सुरक्षा सुविधाएं मिलेंगी

मारूति सुजुकी ने हाल ही में भारत में अपनी फेसलिफ्ट बलेनो को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 6.35 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) से शुरू है। अब कंपनी देश में एर्टिगा और वैगनआर के भी फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च करने की योजना बना रही है। खबरों की मानें तो 2022 एर्टिगा व 2022 वैगनआर को भारत में मार्च में लॉन्च किया जाएगा।

हालाँकि अभी वैगनआर फेसलिफ्ट की लॉन्च कुछ हफ्ते दूर है, लेकिन उसके पहले ही इस लोकप्रिय हैचैबक के फेसलिफ्ट वर्जन के फीचर्स लीक हो गए हैं। देश में इसे एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई, जेडएक्सआई+ डीटी और जेडएक्सआई+ के साथ पांच वेरिएंट में पेश किया जाएगा।

कंपनी फेसलिफ्ट वैगनआर को 1.0-लीटर, K10B पेट्रोल (68 बीएचपी) और 1.2-लीटर, K12M पेट्रोल (90 बीएचपी) के साथ दो इंजन विकल्पों के साथ पेश कर सकती है। हालाँकि दूसरा इंजन मौजूदा 1.2-लीटर, K12M पेट्रोल (83 बीएचपी) की जगह ले सकती है। इसे आइडल स्टार्ट-स्टॉप तकनीक मिल सकता है, जिसके कारण इसका माइलेज भी बढ़कर 25.19 प्रति लीटर हो सकती है। इसके अलावा यह सीएनजी किट से भी लैस हो सकती है।2022 Maruti Wagon-R Featuresएक्सटेरियर में अपडेट मारुति सुजुकी वैगनआर में मामूली कॉस्मेटिक और फीचर अपग्रेड प्राप्त होने की उम्मीद है, जबकि ब्लैक रूफ और ओआरवीएम के साथ गैलेंट रेड और मैग्मा ग्रे सहित दो नए डुअल-टोन शेड्स मिलेंगे। साथ ही 14 इंच के नए अलॉय व्हील भी दिए जाएंगे। नई वैगनआर के इंटीरियर को भी अपडेट किया जाएगा।

इसे आइडियल स्टार्ट-स्टॉप फ़ंक्शन, हिल होल्ड कंट्रोल और अपडेट सात-इंच स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया जाएगा। कार के केबिन को फ्रेश लुक देने के लिए नई अपहोल्स्ट्री को भी जोड़ा जा सकता है। इसमें 4 स्पीकर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और ऑटो गियर शिफ्ट टेक्नोलॉजी के साथ एक प्रीमियम साउंड सिस्टम भी दिया जाएगा।2022 Maruti Wagon-R Featuresमारुति सुजुकी इस बार अपनी कारों की सेफ्टी पर भी ध्यान दे रही है और नई वैगनआर में 12 से अधिक सुरक्षा विशेषताएं होंगी, जिनमें हिल होल्ड असिस्ट, ड्यूल एयरबैग को बेस ट्रिम के बाद से पेश किया जाएगा। कार में सीट बेल्ट प्रीटेंशनर और फोर्स लिमिटर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, स्पीड सेंसिटिव ऑटो डोर लॉकिंग सुविधाएं और रियर पार्किंग सेंसर होगा। इसमें सेंट्रल लॉकिंग चाइल्ड प्रूफ रियर डोर लॉक, सिक्योरिटी अलार्म और फ्रंट फॉग लैंप्स भी पैकेस का हिस्सा होगा, जबकि एबीएस और ईबीडी स्टैंडर्ड भी स्टैंडर्ड के रूप में उपलब्ध होंगे।