भारत में हुंडई आई20 एन लाइन की लॉन्च से पहले वेरिएंट डिटेल्स हुई लीक

Hyundai-I20-NLine.jpg

हुडंई आई20 एन लाइन को भारत में एन6, एन8 और एन8 डीसीटी के साथ तीन वेरिएंट और 1.0 लीटर, 3-सिलेंडर, टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ जल्द लॉन्च किया जा सकता है

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने हाल ही में इस बात की पुष्टि की है कि वह भारत में अपने कारों के एक स्पोर्टियर एडिशन को लॉन्च करेगी, जिसमें एन लाइन रेंज के तहत आने वाली सबसे पहली कार हुंडई आई20 एन लाइन होगी। दरअसल कंपनी ने कुछ दिन पहले ही इस मॉडल के एक टीजर को जारी किया था, जिसमें इस बात की जानकारी दी गई है कि आई20 एन लाइन को भारत में इसी साल लॉन्च किया जाएगा।

इस तरह स्पष्ट है कि हुंडई आई20 एन लाइन भारत में इस दक्षिण कोरियाई कार निर्माता की अगली सबसे बड़ी लॉन्च होने वाली है। हालांकि अभी तक कंपनी की ओर से इस कार के लॉन्च की कोई आधिकारिक तिथि निर्धारित नहीं की गई है, लेकिन लॉन्च से पहले ही इसके विवरण सामने आ गए हैं, जिसमें इस स्पोर्टी कार के इंजन व वेरिएंट की जानकारी मिली है।

जानकारी के मुताबिक हुडंई आई20 एन लाइन के लाइनअप में तीन वेरिएंट शामिल होंगे, जिसमें एन6 (स्पोर्ट्ज़ ट्रिम पर आधारित), एन8 और एन8 DCT (एस्टा ट्रिम पर आधारित) शामिल होगा। ये सभी वेरिएंट 1.0 लीटर, 3-सिलेंडर T-GDI टर्बो पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होंगे, जो 6,000 आरपीएम पर 120 पीएस की पावर और 1,500- 4,000 आरपीएम पर 172 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करने में सक्षम होगा।Hyundai-i20-N-Line-colours

यह इंजन आईएमटी और डीसीटी ऑटोमेटिक (टॉप-एंड एन 8 वर्जन) के दो गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा। इस स्पोर्टीयर हैचबैक की लंबाई 3995 मिमी, चौड़ाई 1775 मिमी और ऊंचाई 1505 मिमी है, जो कि बिल्कुल रेगुलर मॉडल की तरह है। इस कार का कुल वजन 1430 किलो से लेकर 1460 किलो के बीच रखा गया है। वास्तव में दूर से देखने पर एन लाइन रेग्यूलर मॉडल की तरह नजर आता है।

हालांकि यह रेग्यूलर मॉडल की तुलना में ज्यादा स्पोर्टी होगी और इसमें अपग्रेड फ्रंट और रियर बंपर, फ्रंट ग्रिल पर एन लाइन बैजिंग, ब्लैक आउट साइड स्कर्ट, ब्लैक आउट पिलर और क्रोम प्लेटेड ट्विन टिप एग्जॉस्ट मार्क डिस्टिंक्शन आदि शामिल होंगे। इस वेरिएंट को रेग्यूलर आई20 के 16-इंच वाले यूनिट की जगह पर 17-इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील भी मिलेंगे।

Hyundai-I20-NLine-2.jpg

आई20 एन लाइन को ब्रास, फैंटम ब्लैक, पोलर व्हाइट और ऑरोरा ग्रे के चार एक्सटेरियर पेंट स्कीम के साथ पेश किया जा सकता है, जबकि केबिन में स्पोर्टी थीम देखने को मिलेगी। यहां स्टीयरिंग व्हील, गियर लीवर, अपहोल्स्ट्री और मेटल पैडल पर एन लाइन बैजिंग की सुविधा होगी। कीमत की बात करें तो हुंडई आई20 एन लाइन को 12 लाख रूपए की शुरूआती कीमत (एक्स-शोरूम) के साथ पेश किए जानें की उम्मीद है।