दिसंबर 2020 में Jeep Compass की खरीद पर 3 लाख तक की छूट

jeep-compass-night-eagle edition

साल 2020 की समाप्ति से पहले जीप अपनी प्रमुख एसयूवी जीप कंपास की खरीद पर आकर्षक छूट दे रही है, ताकि बिक्री के अच्छे नंबर आ सके

साल 2020 अब समाप्त होने वाला है और तमाम कार कंपनियां अपने साल को ज्यादा बिक्री के साथ खत्म करना चाहते हैं। इसलिए कंपनियां अपनी कारों की खरीद पर इयर एंड बोनस के साथ-साथ कई तरह की छूट दे रहे हैं। इसी कड़ी में जीप इंडिया (Jeep India) भी अपनी एसयूवी जीप कंपास (Jeep Compass) की खरीद पर भारी छूट दे रही है।

हालांकि यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि यह छूट केवल 31 दिसम्बर 2020 तक मान्य है और इसके तहत कंपनी की ओर से नकद छूट, एक्सचेंज बोनस, एक्सेसरीज और लायल्टी बोनस दिया जा रहा है।

दिसबंर 2020 में जीप कंपास की खरीद पर 1.80 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 50,000 रुपये की एक्सेसरीज और 20,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस मिल रहा है। हालांकि कंपनी की ओर से रैंगलर की खरीद पर कोई ऑफर नहीं दिया जा रहा है।

jeep Compass-2

जीप कंपास खरीददारों के लिए स्पोर्ट प्लस, लॉन्गिट्यूड, लॉन्गिट्यूड (O), और लिमिटेड प्लस के चार वेरिएंट के साथ उपलब्ध है। इनके अलावा ग्राहक इस एसयूवी का स्पेशल एडिशन नाइट ईगल भी खरीद सकते हैं। बीएस6 अपग्रेडेशन के बाद जीप कंपास की कीमत 16.49 लाख रुपये से लेकर 23.31 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, मुंबई) हो गई है।

कंपास को पावर देने के लिए 1.4-लीटर बीएस6 टर्बो पेट्रोल और 2.0-लीटर बीएस6 डीजल इंजन मिला है, जो कि क्रमशः 163पीएस/250एनएम और 173पीएस/350एनएम की पावर/टॉर्क जनरेट करते हैं। दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है। बेस वेरिएंट स्पोर्ट और स्पोर्ट प्लस को छोड़कर सभी पेट्रोल वेरिएंट में 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।

jeep compass

जीप वर्तमान में कम्पास फेसलिफ्ट पर काम कर रही है, जिसकी टेस्टिंग की तस्वीरों को कई बार देखा गया है। इसके पहले चीन-स्पेक मॉडल को हाल ही में 2020 के गुआंगज़ौ ऑटो शो में अनावरण किया गया था, और हम उसी अपडेट को भारत-स्पेक मॉडल पर ले जाने की उम्मीद करते हैं जिसकी अगले साल भारत में आने की उम्मीद है।