अप्रैल 2021 में Renault Duster की खरीद पर 1.05 लाख तक की छूट

renault duster

रेनो इंडिया इस महीने यानि अप्रैल 2021 में अपने वाहनों पर कुछ छूट दे रही है और यहाँ हमने डस्टर एसयूवी पर उपलब्ध सभी ऑफर पर चर्चा की है

फ्रांसीसी कार निर्माता रेनो (Renault) इस महीने अपने वाहनों पर कुछ आकर्षक सौदों और छूट की पेशकश कर रहा है। भारतीय बाजार में कंपनी के प्रमुख वाहन रेनो डस्टर (Renault Duster) की खरीद पर कई आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही है, जो कि अधिमकमत 1.05 लाख रूपए तक है। ऐसे में अगर आप इस वक्त डस्टर को खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेहतर समय है।

अप्रैल 2021 में रेनो डस्टर की खरीद पर 30,000 रूपए की नकद छूट उपलब्ध हैं, लेकिन यह केवल RXS 1.3L वेरिएंट (MT और CVT दोनों) के लिए है। एसयूवी को 30,000 रूपए के एक्सचेंज बोनेस के साथ भी पेश किया जा रहा है, लेकिन यह केवल RXS और RXZ ट्रिम्स लेवल (1.5 लीटर और 1.3 लीटर मॉडल दोनों पर) के लिए है।

इसके अलावा RXE को छोड़कर डस्टर के सभी ट्रिम्स पर 30,000 रूपए तक की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है। डस्टर के आरएक्सई ट्रिम में केवल 20,000 रुपये का एक लॉयल्टी बोनस है, जबकि अन्य सभी ट्रिम्स के लिए लॉयल्टी बोनस केवल 15,000 रूपए तक है। रूरल एरिया में रेनो डस्टर की खरीद पर भी विशेष आफर दिया जा रहा है।

Renault Duster-3

कंपनी के रूरल ऑफर के तहत डस्टर की खरीद पर किसानों, सरपंच और ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए 15,000 रूपए का लाभ दिया जा रहा है। यहां ध्यान देने वाली बात है कि कॉर्पोरेट छूट और रूरल ऑफर दोनों का लाभ एक साथ नहीं उठाया जा सकता है।

भारतीय बाजार में रेनो डस्टर दो इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है, जिसमें पहला 1.5 लीटर, नेचुरल एस्पिरेटेड, इनलाइन-4 पेट्रोल इंजन है, जो 106 पीएस की पीक पावर और 142 एनएम का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। इस मोटर को सिंगल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ट्रांसमिशन विकल्प के साथ पेश किया गया है।

Renault Duster

दूसरी ओर एक 1.3-लीटर, टर्बोचार्ज्ड, इनलाइन-4 पेट्रोल मिल है, जो कि 156 पीएस की पावर और 254 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इस पावरप्लांट में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या CVT हो सकता है। डस्टर वर्तमान में भारत में केवल फ्रंट-व्हील-ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है, हालांकि पूर्व में बिक्री पर AWD वेरिएंट हुआ करता था।

रेनो ने पहले डस्टर पर 1.5-लीटर डीजल इंजन विकल्प उपलब्ध कराया था, लेकिन बीएस6 उत्सर्जन मानदंडों के प्रभावी होने से पहले इसे बंद कर दिया गया था। वर्तमान में रेनो डस्टर की कीमत 9.57 लाख रुपये से लेकर 13.87 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रूपए तक है और भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और निसान किक्स जैसी कारों से है।