अपडेटेड TVS Raider 125 भारत में 93,800 रुपये में हुई लॉन्च – Dual Disc, Boost Mode, GTT

2025 TVS Raider

नई TVS Raider 125 भारत की पहली 125 सीसी मोटरसाइकिल है जिसमें बूस्ट मोड, डुअल डिस्क ब्रेक और ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी (जीटीटी) मिलती है

TVS मोटर कंपनी ने भारतीय बाज़ार में अपडेटेड TVS रेडर 125 लॉन्च कर दी है। 93,800 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत वाली यह स्पोर्टी कम्यूटर मोटरसाइकिल दो वेरिएंट, TFT डुअल डिस्क और SmartXonnect डुअल डिस्क में उपलब्ध है। टॉप-स्पेक TFT डुअल डिस्क वर्जन की कीमत 95,600 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

नई TVS Raider 125 में कई नए फ़ीचर्स जोड़े गए हैं। नए मॉडल की खासियत सिंगल-चैनल ABS के साथ डुअल डिस्क ब्रेक हैं, जो ओवरऑल ब्रेकिंग रिस्पॉन्स को बेहतर बनाने में मदद करेंगे। गौरतलब है कि यह इस सेगमेंट में पहली बार दिया गया फीचर है। इसके अलावा, रेडर 125 में अब iGO असिस्ट के साथ बूस्ट मोड भी है, जो बाइक को तुरंत पावर डिलीवरी देकर तेज़ी से एक्सीलरेट करने में सक्षम बनाता है।

बाइक में GTT (ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी) का इस्तेमाल जारी है, जो राइडर को बिना लगातार थ्रॉटल लगाए बाइक को आसानी से चलाकर ट्रैफ़िक से निपटने में मदद करती है। GTT माइलेज में सुधार के साथ-साथ एक परेशानी मुक्त सवारी अनुभव सुनिश्चित करता है। रेडर 125 में फॉलो मी हेडलैंप भी एक नया फीचर है, जो इग्निशन बंद होने के बाद भी लाइट चालू रखता है।

2025-Updated-TVS-Raider-125-1

2025 टीवीएस रेडर 125 में पहले जैसा ही 125 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड थ्री-वाल्व इंजन लगा है, जो 6,000 आरपीएम पर 11.75 एनएम का टॉर्क देता है और इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। बड़े बदलावों में, मोटरसाइकिल में आगे की तरफ 90/90-17 और पीछे की तरफ 110/80-17 टायरों के साथ नया चौड़ा टायर भी शामिल है।

इससे इस दोपहिया वाहन की ग्रिप बेहतर होने की संभावना है। रेडर 125 की बनावट में कोई बदलाव नहीं किया गया है, हालाँकि अपडेट में इसे मेटैलिक सिल्वर बॉडीवर्क और लाल रंग के फ्रंट अलॉय व्हील के साथ पेश किया गया है। लाइन-अप में विविधता लाने के लिए, टीवीएस दो कनेक्टेड डिस्प्ले विकल्प दे रही है।

2025-Updated-TVS-Raider-125

आप 99 से ज़्यादा फ़ीचर्स वाले फुल TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर या 85 से ज़्यादा फ़ीचर्स वाले रिवर्स LCD यूनिट में से एक चुन सकते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि दोनों ही वेरिएंट में TVS SmartXonnect तकनीक होगी, जो ब्लूटूथ के ज़रिए स्मार्टफ़ोन कनेक्टिविटी को सक्षम बनाती है और वॉइस असिस्ट, कॉल और SMS अलर्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन वगैरह जैसे फ़ीचर्स देती है।