अपडेट होकर Kia Seltos हुई लॉन्च, कीमत बढ़ी- जानें डिटेल

किआ सेल्टोस (Kia Seltos) अपने सेगमेंट की टॉप सेलिंग कारों में से एक है और इसे कंपनी ने कई नए फीचर्स के साथ दोबारा लॉन्च कर दिया है, जिसके कारण एसयूवी की कीमत में भी वृद्धि हुई है।

किआ मोटर्स इंडिया लिमिटेड (Kia Motors India Limited) ने अगस्त 2019 में भारत में अपनी दमदार एसयूवी किआ सेल्टोस (Kia Seltos) को लॉन्च किया था। लॉन्च होने के साथ ही इस कार को ग्राहकों का बेहतर फीडबैक मिला और सेल्टोस ने हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) को पछाड़ दिया। अब इस कार को कई नए फीचर्स के साथ फिर लॉन्च किया गया है और कीमत में भी वृद्धि हुई है।

फिलहाल किआ सेल्टोस (Kia Seltos) टेक लाइन और जीटी लाइन के दो ग्रेड के साथ 18 वर्जन में उपलब्ध है, जिसमें 6 इंजन-ट्रांसमिशन कॉम्बोस शामिल हैं। ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस HTK +, HTX, HTX + और GTX ट्रिम्स में रिमोट इंजन स्टार्ट का ऑप्शन के साथ है, जबकि HTX और GTX वर्जन पावर्ड सनरूफ और LED केबिन लाइट्स से लैस है। अब एसयूवी के सभी वेरियंट को फ्रंट व रियर यूएसबी चार्जिंग और इमर्जेंसी स्टॉप सिग्नल मिले हैं, जबकि सनरूफ भी अब HTE, HTX और GTX वेरियंट का हिस्सा है।

seltos features 2020 1

इसके अलावा HTK+ वेरिएंट को लेदर फिनिश गियर नॉब, डायनैमिक पैटर्न के साथ ग्लॉस ब्लैक डैशबोर्ड, ड्यूल मफलर डिजाइन और की-FOB से लैस किया है। नई किआ सेल्टॉस के HTX और HTX+ वेरियंट में किआ के लोगो के साथ मेटल स्कफ प्लेट है, जबकि HTX, HTX +, GTX और GTX + ट्रिम्स को एयरकॉन कंट्रोल पैनल के साथ डोर्स के हैंडल पर भी फॉक्स मेटल प्राप्त हुआ है। HTX + ट्रिम को गियरशिफ्ट नॉब पर फॉक्स लेदर फिनिश और डैशबोर्ड पर ग्लॉस ब्लैक फिनिश मिला है।

किआ सेल्टोस की टॉप-ऑफ-द-लाइन GTX+ अभी केवल 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो-डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है, अब इसे ऑल-ब्लैक इंटीरियर प्राप्त हुआ है। इसी तरह बेस वैरिएंट HTE और HTK ट्रिम्स को छोड़कर, सभी वेरिएंट हाई एंड ट्रिम्स को ड्यूल एक्जास्ट डिजाइन मिला है। इतना ही नहीं, कंपनी HTX और HTX + ट्रिम्स के साथ मेटल स्कफ प्लेट्स भी दे रही है।

seltos orange 1 696x539 1

पावर की बात करें तो सेल्टोस (Kia Seltos) में किसी भी तरह के बदलाव नहीं किया गया है। य़े एसयूवी 1.5-लीटर के 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ 115ps और 144nm का टॉर्क डेवलप करती है और 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड सीवीटी ऑटोमैटिक के साथ आती है  है, जबकि 1.5-लीटर का 4-सिलेंडर डीजल 115ps और 250nm के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक के साथ आती है। इसी तरह 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन, 140ps और 242nm के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक के साथ आती है।

किआ सेल्टोस (Kia Seltos) की कीमत की बात करें तो इसकी शुरूआत 9.89 लाख तक है, जबकि टॉप वेरिएंट में 17.34 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है। किआ मोटर्स इस एसयूवी की प्राइस में वृद्धि कर सकती है, जो वेरिएंट के हिसाब से 15,000 से लेकर 30,000 रूपए तक की वृद्धि की है। HTX+ 6AT वेरिएंट को जहां 15,000 रूपए की वृद्धि मिली है, वहीं GTX वेरिएंट पर 25 हजार तक की वृद्धि हुई है।

kia seltos price

सेल्टोस (Kia Seltos) के अन्य प्रमुख फीचर्स में यूवीओ कनेक्ट के साथ 10.25-इंच की एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 17-इंच का मेटालिक अलॉय व्हील्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 8-वे पॉवर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, आठ-स्पीकर बोस साउंड, एलईडी हैडलैंप्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, हवादार फ्रंट सीट्स, फ्रंट पार्किंग सेंसर, लेदर अपहोल्स्ट्री, 360 डिग्री कैमरा, ड्यूल-टोन इंटीरियर और ऑटो एसी हैं। किआ डीलरशिप ने हाल ही में लाकडाउन में मिली के छूट के साथ परिचालन फिर से शुरू कर दिया है। सेल्टॉस अपने प्रमुख कंपटीटर हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) एमजी हेक्टर (MG Hector) व टाटा हैरियर (Tata Harrier ) से अब और बेहतर हो गई है।