भारत में अपडेटेड हुंडई क्रेटा जल्द होगी लॉन्च

2020 Hyundai Creta

अपडेटेड हुंडई क्रेटा में ट्रिम लेवल के आधार पर कुछ सुविधाओं को जोड़ा जाएगा या हटाया जाएगा, जिसकी जल्द ही लॉन्च होने की उम्मीद है

हुंडई ने भारत में क्रेटा के दूसरे जेनरेशन को मार्च 2020 में लॉन्च किया था और तब यह मिड साइज एसयूवी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बनी हुई है। अब कंपनी अपनी इस एसयूवी को अपडेट करने जा रही है, हालांकि यह अपडेट इंजन में नहीं होगा बल्कि वेरिएंट वाइज इसके फीचर्स को अपडेट किया जाएगा।

कंपनी क्रेटा के बेस E वेरिएंट के कुछ फीचर्स को कम करेगी, जिसमे लगेज लैंप, इलेक्ट्रिकली एड्जेस्टेबल आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM) और यात्री सीट के पीछे की पॉकेट शामिल है। इन सुविधाओं को हटाने से लागतों पर नियंत्रण रखने में मदद मिलेगी, हालांकि हमें कीमतों के कम होने की उम्मीद नहीं है।

इसी तरह EX और S ट्रिम्स पर क्रेटा को अब एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के लिए वायरलेस कनेक्टिविटी मिलेगी। पहले, इन दो ट्रिम स्तरों में केवल दोनों ऐप्स के लिए वायर्ड कनेक्टिविटी होती थी। टॉप-स्पेक ‘एसएक्स’ और ‘एसएक्स (ओ)’ ट्रिम्स के लिए निम्नलिखित विशेषताएं जोड़ी जाएंगी जिनमे स्मार्ट की के माध्यम से रिमोट इंजन स्टार्ट, वेलकम ग्रीटिंग, डैशबोर्ड पर सॉफ्ट पेंट फिनिश और एडवांस्ड कनेक्टिविटी फीचर्स शामिल होंगे। क्रेटा को अब ब्लूलिंक कनेक्टेड कार सिस्टम के लिए अतिरिक्त वॉयस कमांड के साथ ओवर-द-एयर (ओटीए) अपडेट मिलेगा।

भारत में क्रेटा को तीन इंजन ऑप्शन के साथ बेचा जाता है, जिसमें 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन शामिल हैं। 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन 115 बीएचपी की पावर और 144 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क उत्पन करता है, जबकि डीजल इंजन 115 बीएचपी की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है। इसी तरह टर्बो-पेट्रोल इंजन 138 बीएचपी की पावर और 242 न्यूटन मीटरका टॉर्क उत्पन करता है।

फीचर्स में क्रेटा को एप्पल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, नया मल्टी-फंक्शनल फ्लैट-बॉटम स्टीयरिग वील, लैदर सीट्स और 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सनरूफ आदि मिलते हैं।

बता दें कि हुंडई ने हाल ही में आधिकारिक तौर पर अपनी आगामी तीन पंक्ति वाली एसयूवी अलकाज़ार से पर्दा हटाया था, यह एसयूवी मूलरूप से क्रेटा पर आधारित है। यह एसयूवी 6-सीटर और 7-सीटर में उपलब्ध होगी, जिसकी शुरुआती कीमत लगभग 11.50 लाख (एक्स-शोरूम) रुपए होने की उम्मीद है।