2023 फॉक्सवैगन टिगुआन नए फीचर्स के साथ भारत में हुई लॉन्च, कीमत 34.69 लाख रूपए

volkswagen-tiguan_-6.jpg

2023 फॉक्सवैगन टिगुआन को पार्क असिस्ट के साथ स्टैंडर्ड के रूप में वायरलेस चार्जर मिलता है, साथ ही इंजन को RDE मानदंडों को पूरा करने के लिए अपडेट किया गया है

फॉक्सवैगन इंडिया ने आज घरेलू बाजार में अपडेटेड टिगुआन के लॉन्च की घोषणा की है और इसकी कीमत 34.69 लाख रूपए  (एक्स-शोरूम) है। जर्मन निर्माता ने इसमें लेवल 1 ADAS-आधारित ड्राइवर-सहायक और सुरक्षा तकनीकों सहित कई अपडेट और अतिरिक्त सुविधाएँ दी हैं, जबकि पावरट्रेन को RDE मानकों को पूरा करने के लिए अपडेट किया गया है।

2023 फॉक्सवैगन टिगुआन को अपडेटेड कोडियाक के लॉन्च के कुछ दिनों बाद लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत बेस मॉडल के लिए 37.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है। इसे स्टाइल, स्पोर्टलाइन और एलएंडके के साथ तीन वैरिएंट में पेश किया गया है और पिछले मॉडल की तुलना में कीमतों में 1.40 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।

वहीं 2023 फॉक्सवैगन टिगुआन में नया टू-टोन स्टॉर्म ग्रे इंटीरियर थीम मिलता है। वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर अब स्टैंडर्ड किट का हिस्सा है। उपकरण सूची में एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ आठ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 10 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल शामिल है। इसमें रियर सीटबेल्ट रिमाइंडर और लेवल 1 ADAS तकनीक सक्षम पार्क असिस्ट भी है।

volkswagen tiguan_

वहीं इसमें पावर देने के लिए 2023 स्कोडा कोडियाक के समान 2.0 लीटर TSI Evo चार-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 4,200 से 6,000 आरपीएम पर 188 बीएचपी की अधिकतम पावर और 1,500 से 4,100 आरपीएम के बीच 320 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क विकसित करने में सक्षम है।

इंजन को 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है जो केवल AWD सिस्टम के माध्यम से सभी चार पहियों को पावर ट्रांसफर करता है। इंजन को अब नए आरडीई (वास्तविक ड्राइविंग उत्सर्जन) मानकों को पूरा करने के लिए अपडेट किया गया है और यह 20 प्रतिशत इथेनॉल के मिश्रण के साथ आने वाले ईंधन पर चल सकता है। इसके अधिक माइलेज देने के भी उम्मीद है।

volkswagen tiguan_-2

2023 फॉक्सवैगन टिगुआन के एक्सटीरियर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसे सीकेडी (कंप्लीटली नॉक्ड डाउन) रूट के जरिए देश में लाया जाता है और औरंगाबाद में ब्रांड की उत्पादन सुविधा में स्थानीय रूप से असेंबल किया जाता है।