अपडेटेड टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक 315 किमी की रेंज के साथ हुई लॉन्च, मिले कई नए फीचर्स

2022 tata tigor ev-3

2022 टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक को मल्टी-मोड रीजेन और iTPMS सहित नए फीचर्स और टेक्नोलॉजी के साथ 315 किमी की रेंज मिलती है

नियमित अंतराल पर अपने पोर्टफोलियो को ताज़ा करने की अपनी रणनीति के तहत टाटा मोटर्स ने टिगोर इलेक्ट्रिक के लिए नई सुविधाएँ पेश की हैं। ये न केवल उपयोगकर्ताओं को लाभान्वित करेंगे, बल्कि उभरते प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ Tigor EV की क्षमताओं को और भी बढ़ाएंगे। वर्तमान में टाटा मोटर्स एंट्री-लेवल ईवी सेगमेंट में सबसे आगे है। टाटा मोटर्स ने आज नई सुविधाओं और टेक्नोलॉजी के साथ 315 किमी (एआरएआई प्रमाणित) की विस्तारित रेंज के साथ घरेलू बाजार में अपडेटेड टिगोर ईवी के लॉन्च की घोषणा की है।

2022 टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक की कीमत बेस XE वेरिएंट के लिए 12.49 लाख रुपये, XT वैरिएंट के लिए 12.99 लाख रुपये, XZ+ वैरिएंट के लिए 13.49 लाख रूपए और XZ+ LUX वेरिएंट के लिए 13.75 लाख रूपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) है। टाटा मोटर्स ने सुविधाओं की सूची में लैदर सीट, चमड़े से लिपटे स्टीयरिंग व्हील, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, ऑटोमैटिक हेडलैंप और क्रूज़ कंट्रोल को जोड़ा है। इसके अलावा इसे नया मैग्नेटिक रेड कलर भी मिला है।

नए लॉन्च के बारे में टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड के शैलेश चंद्रा, प्रबंध निदेशक ने कहा हमारी रणनीति के तहत अब समय आ गया है कि टिगोर इलेक्ट्रिक को अधिक तकनीक और प्रीमियम सुविधाओं के साथ अपग्रेड किया जाए। भारतीय सड़कों पर कवर किए गए 600 मिलियन किलोमीटर से प्राप्त ग्राहक ड्राइविंग पैटर्न पर हमारी गहरी अंतर्दृष्टि ने हमें बेहतर दक्षता और रेंज को समझने और प्रदान करने में मदद की है। हमें आपके लिए 315 किमी (एआरएआई प्रमाणित) की विस्तारित सीमा के साथ नई टिगोर इलेक्ट्रिक को पेश करते हुए खुशी हो रही है।

2022 tata tigor evअपडेटेड इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट सेडान में मल्टी-मोड रेजेन, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (जेडकनेक्ट), स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, आईटीपीएमएस (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम) और टायर पंक्चर रिपेयर किट जैसे स्मार्ट फीचर्स स्टैण्डर्ड हैं। टाटा ने आगे बताया कि हाल ही में लॉन्च हुई टियागो इलेक्ट्रिक को लॉन्च होने के एक महीने के अंदर ही 20,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं।

टाटा वर्तमान में 50,000 यूनिट से अधिक बिक्री और वाईटीडी आधार पर 89 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ यात्री ईवी स्पेस का नेतृत्व करता है। नेक्सन ईवी प्राइम की तरह ही टाटा ने सॉफ्टवेयर अपडेट के माध्यम से मौजूदा टिगोर ईवी मालिकों के लिए एक फ्री-ऑफ-कॉस्ट फीचर अपडेट पैक दिया है और यह 20 दिसंबर, 2022 से टाटा की अधिकृत डीलरशिप पर उपलब्ध होगा।

2022 tata tigor ev-2वे मल्टी-मोड रीजेन, iTPMS (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम) और टायर पंचर रिपेयर किट जैसी सुविधाओं के साथ अपग्रेड हो सकते हैं। मौजूदा XZ+ और XZ+ DT ग्राहक भी स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी अपग्रेड प्राप्त कर सकते हैं। नई टिगोर इलेक्ट्रिक 26 kWh लिक्विड-कूल्ड हाई एनर्जी डेंसिटी IP67-रेटेड ली-आयन बैटरी पैक से लैस है। यह 55 kW का अधिकतम पावर आउटपुट और 170 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क पैदा करता है।