2021 किआ सोनेट को नया लोगो, कनेक्टिव फीचर्स और कई नए उपकरण मिलते हैं, लेकिन इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है
किआ इंडिया ने इस महीने की शुरुआत में अपनी दो प्रमुख कारें किआ सेल्टोस और किआ सोनेट को अपडेट करने का कार्य किया है, जिसके तहत इन दोनों कारों को कंपनी का नय़ा लोगो और कुछ फीचर्स भी प्राप्त हुए हैं। यहाँ किआ सोनेट के एंट्री लेवल मॉडल एचटीई ग्रेड की सभी डिटेल्स को एक वीडिय़ो के माध्यम से बताया गया है, जहाँ आप इस अपडेटेड कार के बारे में विस्तार से जान सकते हैं।
कीमत की बात करें तो नई किआ सोनेट के एंट्री लेवल म़ॉडल HTE पेट्रोल की कीमत 6.79 लाख रूपए है, जो कि रेंज-टॉपिंग GTX+ AT ट्रिम के लिए 13.25 लाख रूपए (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम, पैन इंडिया) तक जाती है। HTX ग्रेड इस बार HTX 7डीसीटी 1.0 लीटर पेट्रोल और HTX 6AT 1.5 लीटर डीजल ट्रिम्स के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों में उपलब्ध है।
नई किआ सोनेट एचटीई वेरिएंट में ब्रांड का सिग्नेचर टाइगर नोज फ्रंट ग्रिल, फ्रंट स्किड प्लेट, हैलोजन हेडलाइट्स, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, फ्रंट डिस्क ब्रेक, फ्रंट और रियर यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, पावर एडजस्टेबल आउटसाइड रियर व्यू मिरर्स आदि मिलते हैं।
इसके अलावा अन्य इक्वीपमेंट की बात करें तो इसे 15-इंच के स्टील व्हील्स, रेग्यूलर टेल लैंप, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, 3.5-इंच का मोनोक्रोम डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रिवर्स पार्किंग सेंसर और ड्यूल फ्रंट एयरबैग आदि मिलते हैं। इसके विपरीत कार के कुछ अन्य ट्रिम्स को इलेक्ट्रिक सनरूफ, पुश-बटन स्टार्ट के साथ स्मार्ट की, रिमोट इंजन स्टार्ट, क्रोम डोर हैंडल और सिल्वर व्हील कैप के साथ क्रिस्टल कट अलॉय जैसी सुविधाएँ प्राप्त होती हैं।
किआ सोनेट को पावर देने के लिए 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर चार-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल और 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसमें नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल यूनिट 82 बीएचपी की पावर और 115 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है, वहीं टर्बो यूनिट 118 बीएचपी की पावर और 172 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है।
इसी तरह डीजल यूनिट ऑटोमेटिक ट्रिम के साथ 115 बीएचपी की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है। ट्रांसमिशन विकल्प में क्रमशः 5-स्पीड मैनुअल, सिक्स-स्पीड मैनुअल, सिक्स-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटो, सिक्स-स्पीड आईएमटी, और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स शामिल हैं।
बता दें कि सोनेट घरेलू बाजार में उपलब्ध सबसे ज्यादा फीचर्स वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी में से एक हैं और खरीददारों की जरूरतो के लिए एक बड़ी रेंज प्रदान करती है। भारत में इस कार का मुकाबला मारूति विटारा ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, फोर्ड इकोस्पोर्ट, निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर और महिंद्रा एक्सयूवी300 से है।