टेस्टिंग के दौरान 2021 Tata Safari और Hornbill साथ में आई नजर

Tata Safari & Hornbill

भारत में 2021 टाटा सफारी को 26 जनवरी 2021 को लॉन्च किया जाएगा, जबकि माइक्रो एसयूवी हॉर्नबिल मई 2021 में पेश की जा सकती है

वर्तमान में टाटा मोटर्स (Tata Motors) भारतीय बाजार में तीसरी सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी है और नई पेशकशों की शुरूआत से कार निर्माता को हाल के दिनों में अच्छी मात्रा में बाजार हिस्सेदारी हासिल करने में मदद मिली है। लेकिन कंपनी यही नहीं रूकना चाहती है बल्कि इसे और भी बढ़ाने के लिए लाइनअप के विस्तार पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

अपनी योजना के तहत देसी कार निर्माता कंपनी इस साल दो सबसे बड़ी लॉन्च करने जा रही है, जिसके तहत 2021 टाटा सफारी (2021 Tata Safari) को 26 जनवरी 2021 को लॉन्च करने जा रही है, वहीं टाटा हॉर्नबिल (Tata Hornbill) को मई में पेश किय़ा जा सकता है। हालांकि हॉर्नबिल की अधिकारिक ताऱीख की घोषणा होना बाकी है।

हाल ही में टाटा सफारी और हॉर्नबिल दोनो साथ में टेस्टिंग के दौरान देखे गए हैं, जिससे स्पष्ट है कि कंपनी इन्हें लॉन्च करने की योजना पर तेजी से कार्य कर रही है। हालांकि दोनों कारें कवर से ढ़की हुई थी। बता दें कि कंपनी ने 2021 टाटा सफारी को ऑटो एक्सपो 2020 में टाटा ग्रेविटास के नाम से प्रदर्शित किया था।

सफारी को भारत में 6-सीट और 7-सीट कॉन्फ़िगरेशन मिलेंगे, जिसमें कैप्टन सीट और मध्य पंक्ति में एक बेंच सीट होगी। इसे XE, XM, XT और XZ के साथ कुल चार वेरिएंट में पेश किया जाएगा, जबकि यह पाँच-सीट हैरियर की तुलना में संभवतः इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और रियर डिस्क ब्रेक से भी लैस होगी।

कार को पॉवर देने के लिए 2.0-लीटर चार-सिलेंडर Kryotec डीजल इंजन मिलेगा, जो कि 350 पीएस की अधिकतम पीक टॉर्क के साथ 170 पीएस की अधिकतम पावर उत्पन करता है। यह यूनिट 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और वैकल्पिक 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर एटी के साथ उपलब्ध होगा। टाटा सफारी को बाद में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल में भी पेश किया जा सकता है।

वहीं टाटा हॉर्नबिल की बात की जाए तो इसे HBX माइक्रो SUV कॉन्सेप्ट के रूप में पिछले साल 2020 एक्सपो में शोकेस किया गया था। कार के उत्पादन एडिशन का नाम हार्नबिल होने की उम्मीद है। यह कार छोटी एसयूवी के रूप में नेक्सन से नीचे होगी। कंपनी का दावा है कि इसका डिजाइन ऑटो एक्सपो में पेश किए कॉन्सेप्ट मॉडल से 90 फीसदी तक समान होगा।

टाटा हॉर्नबिल को टाटा के ALFA (एजाइल लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस्ड) प्लेटफॉर्म पर विकसित किया जाएगा और फीचर्स के रूप में इसे ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 7 इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज़ कंट्रोल के साथ-साथ हरमन प्रीमियम ऑडियो सिस्टम मिलने की उम्मीद है।

Pics Credit: Rakshith Bejgum