मारुति सुजुकी अगले साल नई पीढ़ी की स्विफ्ट और डिजायर को एक नए 1.2 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ पेश करेगी, जो 35-40 Kmpl का माइलेज देने में सक्षम होगा
देश में लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम के चलते स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कारों का क्रेज बढ़ रहा है, क्यूंकि ये ज्यादा माइलेज देने में सक्षम हैं। हाल ही में मारुति सुजुकी ने टोयोटा के साथ मिलकर अपने अपने पोर्टफोलियो में ग्रैंड विटारा और हाइराइडर को जोड़ा हैं और इन्हें अच्छी प्रतिक्रिया भी मिली है ये दोनों कारें स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन के साथ आती हैं। उम्मीद है कि अगले दो वर्षो में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक वॉल्यूम स्पेस में अपनी उपस्थिति को और विकसित करेगी। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इसके विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली है। अपने इस लेख में हम आपको भारत में पेश किए जाने वाले संभावित आगामी हाइब्रिड मॉडल के बारे में बताने जा रहे हैं।
1. नई जेनेरशन टोयोटा फॉर्च्यूनर
नई जेनेरशन टोयोटा फॉर्च्यूनर के अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिक्री से पहले अगले साल की शुरुआत में अपनी वैश्विक शुरुआत करने की उम्मीद है। टोयोटा की ये पूर्ण आकार की एसयूवी हाल ही में दिखाए गए न्यू जेन टैकोमा पिकअप ट्रक से डिजाइन प्रेरणा लेगी और इसमें मौजूदा मॉडल की तुलना में अधिक एडवांस इंटीरियर होगा, जो अधिक तकनीकों से लैस होने वाला है। सबसे बड़ी खास बात ये है कि कंपनी इसे डीजल हाइब्रिड इंजन के साथ पेश करेगी।
2. नई जनरेशन मारुति स्विफ्ट और डिजायर
अगले साल की पहली छमाही में मारुति सुजुकी नई पीढ़ी की स्विफ्ट को इंटीरियर और एक्सटीरियर में बदलाव करके पेश करने वाली है। इसे पहले ही वैश्विक स्तर पर परीक्षण के दौरान देखा जा चुका है। मारुति अपनी इस लोकप्रिय हैचबैक के अपडेटेड वर्जन में 1.2 लीटर 3-सिलेंडर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन देने वाली है जो 35-40 kmpl का माइलेज देने में सक्षम होगा। साथ ही इसकी सेडान सिबलिंग डिजायर को भी 2024 में इसी तरह का अपडेट मिलने वााला है।
3. मारुति एंगेज एमपीवी
अगले दो महीनों के भीतर, मारुति सुजुकी एंगेज एमपीवी को लॉन्च करेगी। आपको बता दें कि ये टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का बैज-इंजीनियर्ड संस्करण है। TNGA-C प्लेटफॉर्म पर विकसित की गई ये एमपीवी लॉन्च होने पर ADAS तकनीक वाली पहली मारुति सुजुकी मॉडल बन जाएगी। इसे पावर देने के लिए 2.0 लीटर पेट्रोल और 2.0 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा और यह 21 kmpl तक का अधिकतम माइलेज देने में सक्षम होगी।
4. मारुति बलेनो, ब्रेज़ा और फ्रोंक्स का हाइब्रिड वेरिएंट
स्विफ्ट और डिजायर में नए 1.2 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन की शुरुआत के बाद, इसकी पहुंच कंपनी के अन्य मॉडलों तक बढ़ाई जा सकती है। कड़े उत्सर्जन मानकों के आगमन के कारण मारुति सुजुकी डीजल कारोबार से पूरी तरह बाहर निकल गई है। ऐसे में कंपनी के पास केवल पेट्रोल, सीएनजी और हाइब्रिड इंजन का ऑप्शन बचा है।
उम्मीद है कि मारुति सुजुकी आने वाले सालों में ग्राहकों को बेहतर माइलेज मिलने के उद्देश्य से मारुति बलेनो, ब्रेज़ा और फ्रोंक्स जैसी प्रीमियम कारों को स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन के साथ पेश करेगी। हालांकि कंपनी ने साल 2025 तक अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को भी पेश करने का दावा किया है।