2022 में रॉयल एनफील्ड की आने वाली मोटरसाइकिलें – स्क्रैम 411, शॉटगन, हंटर 350

royal enfield SG650

रॉयल एनफील्ड इस साल भारतीय बाजार में कई नई मोटरसाइकिलों को लॉन्च करने पर काम कर रही है और इनमें से सबसे पहला लॉन्च स्क्रैम 411 का है

घरेलू बाइक निर्माता रॉयल एनफील्ड ने भारत में पिछले साल फेस्टिव सीजन में अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल क्लासिक 350 के नए जेनरेशन को लॉन्च किया था, जबकि 2020 के फेस्टिव सीजन में मीटिओर 350 को पेश किया था। मीटिओर ने देश में थंडरबर्ड की जगह ली थी। रॉयल एनफील्ड के इस कैलेंडर वर्ष में कई नए मोटरसाइकिल लॉन्च करने उम्मीद है। जो कि कंपनी को नए सेगमेंट में अपनी पहुंच बढ़ाने में सहायता के साथ-साथ ब्रांड की घरेलू रेंज को मजबूत करने में मदद करेगा। यहाँ उन आगामी नई मोटरसाइकिलों को सूचीबद्ध किया गया है, जिन्हें रॉयल एनफील्ड द्वारा भारतीय बाजार में 2022 में लॉन्च किया जा सकता है।

1. रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411

रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 मूलरूप से एडवेंचर बाइक हिमालयन का रोड ओरिएंटेड वर्जन है और इसे फरवरी 2022 में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि इस बाइक को हिमालयन से अलग करने के लिए कई बदलाव मिल रहे हैं और इसे 19 इंच के व्हील्स और नए पेंट स्कीम के साथ पेश किया जाएगा। हालांकि स्क्रैम 411 हिमालयन के समान 411 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन इंजन द्वारा संचालित होगी, जो कि मौजूदा फार्म में 24.3 बीएचपी की पावर और 32 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। इंजन को 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।Royal Enfield Scram 411

2. रॉयल एनफील्ड हंटर 350

रॉयल एनफील्ड भारत में एक नई एंट्री लेवल बाइक को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसे बुलेट 350 के नीचे रखा जाएगा। फिलहाल कंपनी ने इसे J1C1 का कोडनाम दिया है। हालांकि कंपनी ने इस बाइक को अभी तक कोई आधिकारिक नाम नहीं दिया है, लेकिन इसे हंटर कहा जा रहा है। यह बाइक मीटिओर 350 और क्लासिक 350 की तरह 349 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित होगी। य़ह इंजन 20.2 बीएचपी की पावर और 27 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है और इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह अपने कई सायकल पार्ट भी दोनों बाइक से साझा करेगी, लेकिन इसमें एक नया डिजाइन देखने को मिलेगा।Upcoming-Royal-Enfield-Hunter-2

3. रॉयल एनफील्ड J1C2

रॉयल एनफील्ड देश में हंटर के अलावा एक और नई एंट्री लेवल बाइक को लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसकी कीमत 1.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम होने की संभावना है। इसे फिलहाल J1C2 का कोडनाम दिया गया है और यह J1C1 की तरह ही होगी। इसमें कुछ सस्ते सायकल पार्ट का इस्तेमाल किया जाएगा और यह स्पोक व्हील्स और कम फैंसी डिज़ाइन के साथ होगी। रॉयल एनफील्ड इस नई मोटरसाइकिल के साथ अपनी बिक्री को बढ़ाना चाहती है।

4. रॉयल एनफील्ड बॉबर

रॉयल एनफील्ड ने क्लासिक 350 के एक सिंगल-सीटर बॉबर वर्जन को भी लॉन्च करने की योजना बनाई है। इस परियोजना को J1H का कोडनाम दिया गया है। कहा जा रहा है कि भारत में लॉन्च होने के बाद यह रॉयल एनफील्ड की सबसे मंहगी 350सीसी बाइक होगी। इस बॉबर में सिंगल-सीट, उठा हुआ हैंडलबार और वॉल टायर्स मिलेंगे।Royal Enfield Shotgun 650

5. रॉयल एनफील्ड क्रूजर 650

रॉयल एनफील्ड भारत में 2022 में सुपर मीटिओर 650 को भी लॉन्च कर सकती है। यह क्रूजर बाइक आरई ट्विन के समान 648 सीसी, पैरेलल-ट्विन, एयर-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित होगी, जो कि 47 बीएचपी की पावर और 52 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। रॉयल एनफील्ड सुपर मीटिओर 650 का डिजाइन काफी हद तक मीटिओर 350 की तरह होगा। इसलिए फिलहाल इसे सुपर मीटिओर का नाम दिया गया है। रॉयल एनफील्ड सुपर मीटिओर पर बड़ा दांव इसलिए लगा रही है, क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्रूजर की मांग बहुत ज्यादा है।

6. रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 (​​SG650) को पिछले साल के अंत में आयोजित हुए EICMA में पेश किया गया था और यह मोटरसाइकिल आरई ट्विन के समान 648 सीसी, पैरेलल-ट्विन, एयर-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित होगी। इस बाइक को भारत के साथ-साथ विदेशों में भी एक प्रीमियम 650 सीसी मोटरसाइकिल के रूप में पेश किया जाएगा और यह सुपर मीटिओर के बाद लॉन्च होगी।