टेस्टिंग के दौरान एक साथ दिखी आगामी Renault Kiger और Nissan Magnite

Renault Kiger and nIssan magnite2

रेनो काइगर को भारत में संभवतः अक्टूबर के आसपास लॉन्च किया जा सकता है, जबकि निसान मैग्नाइट को साल 2021 की शुरुआत में बिक्री के लिए पेश किया जाएगा

निसान मोटर इंडिया (Nissan Motor India) नियमित रूप से अपनी मैग्नाइट (Nissan Magnite) कांसेप्ट के वीडियो को अपने शोसल मीडिया पेज पर जारी कर रहा है। कंपनी ने हाल ही में इस एसयूवी से पर्दा भी हटाया है। कॉन्सेप्ट मॉडल के कई डिजाइन एलिमेंट को प्रोडक्शन मॉडल के लिए लिया जाएगा।

निसान भारत में अपनी एसयूवी मैग्नाइट को अगले साल की शुरूआत में लॉन्च करेगी और यह कंपनी का प्रमुख आगामी प्रोडक्ट होने वाला है। कंपनी को इस कार से काफी उम्मीदें है और भारत में इसका मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी 300 और आगामी किआ सोनट व टोयोटा अर्बन क्रूजर से होगा।

माना जा रहा है कि निसान इस कार की कीमत को काफी किफायती रख सकती है और यह 5.75 लाख रूपए से लेकर 11 लाख (एक्स-शोरूम) तक हो सकती है। निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर (Renault Kiger) दोनों एसयूवी में काफी समानताएं हैं और हाल ही में इन दोनों कारों को एक साथ टेस्टिंग के दौरान देख गया है। हालांकि दोनों एसयूवी कवर से ढ़की हुई हैं।

निसान मैग्नाइट की पूरी बॉडी ढकी हुई थी, जबकि रेनो काइगर का पिछला हिस्सा देखा गया है, जिसमें प्रमुख रूप से एलईडी टेल लैंप, बूट संरचना, ग्रे कलर की रूफ रेल और ब्लैक प्लास्टिक के आवरण के साथ बम्पर देखा जा सकता है। यह मैग्नाइट की तुलना थोड़ा लम्बी दिखती है।

रेनो काइगर को उसी CMF-A + प्लेटफॉर्म पर विकसित किया जाएगा, जिस पर रेनो काइगर (Renault Triber) का प्रोडक्शन हुआ है। मैग्नाइट और काइगर दोनों अपनी विशेषताएं एक दूसरे से शेयर करती है और स्थानीयकृत होने के कारण काफी आक्रामक कीमत के साथ पेश होने की उम्मीद है।

पावर देने के लिँए कार में 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, जो कि 95 हॉर्सपावर की पावर देता है। इसे मैनुअल और सीवीटी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दोनों प्राप्त होंगे। डिजाइन के मामले में मैग्नाइट काफी हद तक किक्स से प्रेरित होगी, जबकि काइगर में क्विड की झलक देखी जाएगी।

काइगर को आने वाले हफ्तों में भारत में लॉन्च किए जानें की पूरी संभवना है और इसका लक्ष्य फेस्टिंव सीजन में मार्केट को हिट करना है। इन दोनों एसयूवी का प्रोडक्शन तमिलनाडु के ओरागादम में किया जाएगा। कार के साथ 1.0-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन को एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ बेस ट्रिम के लिए पेश किया जा सकता है।