Nissan Magnite SUV के फ्रंट डिज़ाइन की दिखी झलक

Nissan Magnite suv1

निसान (Nissan) इस नई क्रॉसओवर B-SUV से आधिकारिक तौर पर 16 जुलाई को पर्दा हटाएगी और इसी साल या अगले साल की शुरूआत में इसे भारत में लॉन्च किया जा सकता है

निसान (Nissan) भारत में कुछ उन निर्माताओं में से एक है जिसके पोर्टफोलियो (Renault और Kia के साथ) में सब-4-मीटर एसयूवी नहीं है। हालांकि अब यह कमी जल्द ही पूरी होने वाली है, क्योंकि कंपनी 16 जुलाई 2020 को अपनी एक एसयूवी से पर्दा हटाने जा रही है।

यह एसयूवी संभवतः भारत में निसान मैगनाइट (Nissan Magnite) के नाम से जानी जाएगी और ग्लोबल लेवल पर इस एसयूवी का 16 जुलाई 2020 को अनावरण होगा। भारतीय बाजार के लिए कंपनी की इस पहली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी में नई डैटसन रेडी-गो फेसलिफ्ट की तरह डिज़ाइन लैंग्वेज होगी।

टीज़र से पता चलता है कि एसयूवी के फ्रंट-एंड में एल-आकार का एलईडी डीआरएल डिज़ाइन होगा। यह ठीक वैसा ही है जैसा कि रेडी-गो में शॉर्प हेडलैम्प्स, डैगर-आकार के होंगे, जिनमें एलईडी मैट्रिक्स डिज़ाइन होगा। अलॉय व्हील ड्यूल-टोन, मशीन-कट फिनिश के साथ बहुत शानदार होंगे।

Nissan Magnite suv2

फ्रंट बम्पर के नीचे एक स्किड-प्लेट को भी जोड़ा गया है, जो कार की अपील को बढ़ाता है जबकि कार का ओवरआल डिजाइन काफी अट़्रैक्टिव है। इस आगामी निसान बी-एसयूवी में निसान की इंटेलिजेंट मोबिलिटी सहित कई फ़ीचर्स भी होंगे और इसमें कनेक्टेड कार तकनीक भी होगी।  कार ग्राहक के स्मार्टफोन से कनेक्ट हो सकेगी। इसके अलावा ड्यूल फीचर्स वाले एयरबैग्स, ABS, EBD, ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, पार्किंग सेंसर्स, हाई-स्पीड वार्निंग, स्पीड-सेंसिंग डोर लॉक्स आदि सहित सेफ्टी फीचर्स भी पैकेज का हिस्सा हो सकते हैं।

पावरट्रेन की बात करें तो इसे लेकर कई अटकलें है और उम्मीद है कि 1.0 लीटर वाला टीसीई इंजन इस्तेमाल किया जाएगा। यह इंजन 2020 ऑटो एक्सपो में रेनो द्वारा शोकगेश किया गया था, जो कार में हुड के तहत मौजूद होगा। यह मोटर 100 PS की मैक्सिमम पावर और 160 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को स्टैंडर्ड के रूप में पेश किया जाएगा, जबकि 5-स्पीड एएमटी या सीवीटी ऑप्शन के रूप में उपलब्ध होगा।

अभी इस कार की कीमत को लेकर कुछठ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है कि लेकिन कंपटीशन में बने रहने के लिए इसकी कीमत 5.75 लाख (एक्स-शोरूम, पैन इंडिया) से शुरू हो सकती है। इस कार को इस वित्त वर्ष के अंत में अगले साल की शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है। भारत में इस कार का मुकाबला मारुति ब्रेज़ा (Maruti Brezza), महिंद्रा एक्सयूवी 300 (Mahindra XUV300), टाटा नेक्सन (Tata Nexon), हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) और आगामी किआ सोनेट (Kia Sonet) से होगा।