टेस्टिंग के दौरान दिखी नई जेनरेशन Skoda Octavia, अगले साल होगी लॉन्च

चौथे जेनरेशन की स्कोडा ऑक्टाविया को भारत में अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है और यह हुंडई एलांट्रा और होंडा सिविक के मुकाबले होगी

स्कोडा (Skoda) ने पिछले साल नवंबर में चौथी पीढ़ी की स्कोडा ऑक्टाविया (Skoda Octavia) सेडान से पर्दा हटाया था। हालांकि कंपनी ने भारतीय बाजार में इस डी-सेगमेंट सेडान के तीसरे-जनरेश मॉडल को साल 2020 तक जारी रखा, लेकिन भारत में बीएस6 नार्म्स लागू होने के बाद इसे अपग्रेड नहीं किया गया। इसलिए इसे कुछ समय से बंद रखा है।

हालाँकि यह तो तय है कि स्कोडा निश्चित रूप से देश में इस सेडान को नए अवतार में लाने के लिए वापस लाने के लिए उत्सुक है। क्योंकि हाल ही में इसके चौथे जेनरेशन मॉडल की तस्वीरों को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। अनुमान है कि कंपनी इस सेडान को भारत में अगले साल की शुरूआत में लॉन्च कर सकती है।

हालांकि यह पहली बार नहीं है कि इस कार की तस्वीरो को देखा गया है, लेकिन यह पहली बार है जब इसे बिना किसी कवर के देखा गया है, जो कि इसके डिजाइन में किए गए अपडेट को बताती है और इस बात की भी पूष्टि करती है कि नया जेनरेशन अपने आउटगोइंग जेनरेशन की तुलना में ज्यादा विकासवादी है।

Skoda Octavia spied without camouflage rear

कार के फ्रंट में टू-पीस हेडलैम्प सिंगल-पीस यूनिट है, जबकि इसे बटरफ्लाई ग्रिल मिलती है जो पिछले-जीन मॉडल पर देखे गए ग्रिल से बड़ी है। 2020 ऑक्टाविया में नए अलॉय व्हील मिलेंगे और रियर-एंड में नई एलईडी टेल-लाइट्स हैं। स्कोडा की बैज को हटाकर बूट लिड पर ले जाया गया है।

नई जेनरेशन ऑक्टेविया को पावर देने के लिए 1.5 टीएसआई पेट्रोल इंजन होगा जो 150 पीएस की पावर और 250 एनएम का टार्क जेनरेट करेगा। यह इंजन स्कोडा Karoq में भी उपलब्ध है, जबकि टॉप-एंड वेरिएंट में 2.0-लीटर TSI इंजन मिल सकता है जो 190 PS की पावर देगा। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड MT, साथ ही 7-स्पीड DSG ऑटो शामिल होगा, जबकि इसके साथ कोई भी डीजल इंजन उपलब्ध नहीं होगा।

Skoda Octavia spied without camouflge 2

कीमत की बात करें बीएस4 मॉडल 15,49,000 से 25,99,599 लाख रूपए की कीमत के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध थी, जबकि नई जेनरेशन की कीमत में जाहिर तौर पर वृद्धि देखी जाएगी। इस कार को भारत में अगले साल की शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है और यह सीधे तौर पर हुंडई एलांट्रा (Hyundai Elantra) और होंडा सिविक (Honda Civic) के मुकाबले होगी।