मारुति सुजुकी की अगले 2 सालों में आने वाली कारें – नई एमपीवी से लेकर नई स्विफ्ट तक

maruti suzuki engage-2
Pic Source: GaadiWaadi.com

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी आने वाले महीनों में कई नई कारों को पेश करेगी, जबकि साल 2025 की शुरुआत में अपनी सबसे पहली इलेक्ट्रिक कार भी लॉन्च करेगी

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपने पोर्टफोलियो को और मजबूत करने जा रही है और भविष्य में कंपनी 6 नई कारों को लॉन्च करने की योजना बना रही है। इनमें नए मॉडल के साथ मौजूदा प्रोडक्ट की नई जेनरेशन शामिल हैं। हम अपने इस लेख में मारुति द्वारा भारत में साल 2023-2024 में लॉन्च होने वाली कारों के बारे में बताने जा रहे हैं। सूची में कंपनी की नई 7-सीटर एसयूवी से लेकर इलेक्ट्रिक एसयूवी तक शामिल हैं।

1. मारुति सुजुकी जिम्नी

उम्मीद है कि कंपनी मई के महीने के अंत तक 5-डोर जिम्नी लाइफस्टाइल एसयूवी को लॉन्च करेगी। इच्छुक खरीदार 25,000 रुपये की टोकन राशि का भुगतान करके इस नई एसयूवी को ऑनलाइन या अधिकृत डीलरशिप पर बुक कर सकते हैं। मारुति सुजुकी जिम्नी को पावर देने के लिए 1.5 लीटर, K15B नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 103 एचपी की पावर और 134 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क प्रदान करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। मारुति जिम्नी जीटा और अल्फा वेरिएंट में आएगी, जिसमें टचस्क्रीन स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम, रिवर्स कैमरा, कलर एमआईडी डिस्प्ले जैसे फीचर्स ऑफर किए गए हैं।

maruti jimny 5 door

2. मारुति C-MPV

मारुति सुजुकी इनोवा हाईक्रॉस पर आधारित प्रीमियम C-MPV को लॉन्च करने जा रही है और यह कंपनी की सबसे महंगी कार होने वाली है। यह ADAS तकनीक को पेश करने वाली पहली मारुति सुजुकी कार बन जाएगी और TNGA-C प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। फ्रंट-व्हील-ड्राइव एमपीवी में इनोवा हाइक्रॉस के समान इंजन मिलेगा, लेकिन एक्सटीरियर डिज़ाइन अलग होगा।
इसमें ADAS, डुअल-पैन पैनोरैमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ओटोमन फंक्शन और कनेक्टेड कार टेक जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।

3. मारुति 7-सीटर एसयूवी

maruti vitara 7 seater rendering

कंपनी की नई 7-सीटर एसयूवी ग्रैंड विटारा पर आधारित होगी और लॉन्च होने पर इसका मुकाबला टाटा सफारी, हुंडई अलकाज़ार और महिंद्रा XUV700 को देगी। इस साल मारुति सुजुकी की ओर से यह चौथी नेक्सा पेशकश हो सकती है। कंपनी ने अभी तक इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। संभावना है कि ये कार नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और टोयोटा के स्ट्रॉंग हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आएगी। इसका मतलब है कि इस कार में 1.5L K15C पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड और 1.5L Atkinson साइकिल स्ट्रांग हाइब्रिड पावरट्रेन मिलेगा।

4. नई जनरेशन मारुति स्विफ्ट

सुजुकी ने यूरोपीय सड़कों पर अगली पीढ़ी की स्विफ्ट हैचबैक की टेस्टिंग शुरु कर दी है। रिपोर्ट्स की मानें तो नया मॉडल 2023 के मध्य तक ग्लोबल डेब्यू कर सकता है। हैचबैक का ये नया मॉडल अगले साल भारत में भी आ सकता है। कंपनी 2024 मारुति स्विफ्ट के बाहरी डिजाइन और केविन में बदलाव करने वाली है। ये नया मॉडल HEARTECT प्लेटफॉर्म के स्ट्रॉंग वेरिएंट पर आधारित होगा। अटकलों से संकेत मिलता है कि यह 1.2 लीटर NA पेट्रोल इंजन और एक नए 1.2 लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन से लैस हो सकता hai, जो 35-40 किमी की माइलेज देने में सक्षम होगा।

new gen swift rendering-3

5. नई जेनेरशन मारुति डिज़ायर

अगली पीढ़ी की स्विफ्ट के समान मारुति सुजुकी 2024 में अपनी डिज़ायर कॉम्पैक्ट सेडान में भी बदलाव करने जा रही है। ऑल न्यू डिज़ायर एक नए पावरट्रेन के साथ डिजाइन परिवर्तन और नए इंटीरियर के साथ आएगी। यह सेडान सुजुकी के HEARTECT प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी जो बलेनो और फ्रॉन्क्स को आधार प्रदान करती है। इसे भी स्विफ्ट के समान इंजन विकल्प मिलेंगे।

6. मारुति इलेक्ट्रिक एसयूवी

मारुति सुजुकी और टोयोटा संयुक्त रूप से 2025 तक भारतीय बाजार में एक नया इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं। कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार एक मध्यम आकार की एसयूवी होगी और इसकी लंबाई लगभग 4.2 मीटर हो सकती है। Suzuki-Toyota JV 40PL प्लेटफॉर्म का एक अलग डेरिवेटिव विकसित कर रहा है, जिसका कोडनेम 27PL है। कंपनी की ये पहली मध्यम आकार की इलेक्ट्रिक एसयूवी 27PL पर आधारित होगी।

maruti evx electric suv-2

इलेक्ट्रिक वाहन TDSG से बैटरी पैक लेगा, जो Suzuki, Denso और Toshiba के बीच बड़े पैमाने पर बैटरी बनाने वाला जॉइंट वेंचर है। आपको बता दें कि मारुति सुजुकी ने 2023 ऑटो एक्सपो में EVX नाम की ईवी के शुरुआती प्रोटोटाइप का प्रदर्शन किया था। मारुति अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी को 2025 में लॉन्च करेगी।