मारुति सुजुकी आने वाले वर्षों में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने और बिक्री को बढ़ाने के लिए 8 नई कारें लॉन्च करेगी
मारुति सुजुकी हाल के सालों में अपने नए उत्पादों के लॉन्च पर आक्रामक रही है। कंपनी आगे और भी रोमांचक लक्ष्यों के लिए तैयार हो रही है और अपनी दीर्घकालिक प्रोजेक्ट में अगले आठ सालों में उत्पादन क्षमता को दोगुना करना और भारत से निर्यात को तीन गुना करना शामिल है। यहाँ 8 नए मॉडलों को सूचीबद्ध किया है, जिन्हें भारतीय बाजार में अगले 3 से 4 सालों में लॉन्च किया जाएगा।
1. नई मारुति स्विफ्ट और डिजायर
मारुति सुजुकी भारत में पहले नई स्विफ्ट को लॉन्च करेगी और इसके बाद कॉम्पैक्ट सेडान को अपडेट मिलेगा। इन दोनों कारों को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और ये दोनों मॉडल नए Z-सीरीज़ 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन से लैस होंगी। इन दोनों वाहनों में नए पावरट्रेन और तकनीक की सुविधा होगी। दोनों कारों में अंदर और बाहर एक बड़ा डिज़ाइन परिवर्तन है जिसमें पहले की तुलना में कहीं अधिक सुविधाएँ और उपकरण शामिल हैं।
2. 7-सीटर मारुति ग्रैंड विटारा
7-सीटर मारूति ग्रैंड विटारा का मुकाबला एक्सयूवी700 और अल्काजार जैसी एसयूवी से होगा। यह नया मॉडल ब्रांड के नए खरखौदा प्लांट से निकलने वाला यह पहला मारुति मॉडल होगा। लॉन्च पर इसमें एक पेट्रोल और टोयोटा हाइब्रिड व सीएनजी पावरट्रेन मिलने की उम्मीद है। इस तरह टोयोटा भी हाइराइडर का 7-सीटर वर्जन पेश कर सकती है।
3. मारुति माइक्रो एसयूवी Y43
मारूति सुजुकी की इस कार का मुकाबला टाटा पंच जैसी माइक्रो एसयूवी से होगा और कंपनी इसके साथ एसयूवी मार्केट में अपना पैठ बनाना चाहती है। यह माइक्रो एसयूवी पोर्टफोलियो में ब्रेज़ा के नीचे होगी, जिससे यह कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में चौथा मॉडल बन जाएगा। Y43 के अक्टूबर 2026 के आसपास आने की उम्मीद है और यह भारतीय बाजार में इग्निस के साथ आ सकती है। ग्राहकों को खुश करने के लिए इस नए मॉडल में पंच और एक्सटर जैसी उचित एसयूवी स्टाइल मिलेगी।
4. मारुति कॉम्पैक्ट एमपीवी YBD
मारुति सुजुकी कथित तौर पर YDB कोडनेम वाली एक कॉम्पैक्ट एमपीवी पर काम कर रही है और रेनो ट्राइबर को टक्कर देने के लिए इसकी कीमत अर्टिगा से कम होने की उम्मीद है। हमारा मानना है कि यह जापान में बेचे जाने वाले स्पेसिया पर आधारित हो सकती है, जिसमें कुछ लागत में कटौती के उपायों के साथ इसकी प्रतिस्पर्धी कीमत तय की जा सकती है।
5. मारुति ईवीएक्स एसयूवी YY8
मारुति सुजुकी ने 2024 के अंत तक भारतीय बाजार में अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन ईवीएक्स को लॉन्च करने की योजना बना रही है। इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारत में 2023 ऑटो एक्सपो में इसके कॉन्सेप्ट फॉर्म में प्रदर्शित किया गया था और इसे कई बार देश में टेस्टिंग करते हुए देखा गया है। ईवीएक्स को बिल्कुल नए बॉर्न-इलेक्ट्रिक स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर आधारित किया जाएगा। इसका मुकाबला क्रेटा और हैरियर ईवी से होगा। यह ईवी दो बैटरी पैक विकल्पों में उपलब्ध होगी यानी एक 48 किलोवाट यूनिट, लगभग 400 किलोमीटर की दावा की गई रेंज और एक बड़ी 60 किलोवाट बैटरी, जो एक बार चार्ज करने पर 550 किलोमीटर की रेंज देगी।
6. मारुति इलेक्ट्रिक एमपीवी (YMC)
बोर्न-ईवी आर्किटेक्चर को टोयोटा द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया जा रहा है और यह कई बॉडी स्टाइल का उत्पादन करने में सक्षम होगी। आगामी ईवीएक्स के साथ एक बिल्कुल नई एमपीवी भी विकास के अधीन है, जो कि मारुति की पहली इलेक्ट्रिक एमपीवी भी होगी, जिसके सितंबर 2026 में लॉन्च होने की उम्मीद है। इस ईवी के पावरट्रेन और बैटरी विकल्पों सहित ईवीएक्स के साथ साझा करने की उम्मीद है।
7. सुजुकी eWX-आधारित इलेक्ट्रिक हैचबैक
मारुति एक मॉड्यूलर इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म (K-EV) पर कम लागत वाली ईवी विकसित कर रही है, जिसके जापान मोबिलिटी शो में प्रदर्शित eWX कॉन्सेप्ट पर आधारित एक बिल्कुल नई ईवी होने की संभावना है। इस मॉडल को 2026 या 2027 में लॉन्च किया जा सकता है। आक्रामक लागत लक्ष्यों को पूरा करने के लिए मारुति सुजुकी के-ईवी प्लेटफॉर्म को बड़े पैमाने पर स्थानीयकृत कर रही है, जिसमें बैटरी पैक और सेल भी शामिल हैं।