2020 Mahindra Thar के बेस वेरिएंट की कीमत 10 लाख रूपए के अंदर होगी

2020 Mahindra Thar-9

दूसरी पीढ़ी की महिंद्रा थार भारत में दो इंजन के साथ उपलब्ध होगी जिसमे 2.0-लीटर पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल यूनिट शामिल है

भारत में 2 अक्टूबर को नई पीढ़ी की महिन्द्रा थार (2020 Mahindra Thar) लॉन्च होने जा रही है और यह देश की सबसे बहुतप्रतिक्षित लॉन्च में से एक है। इस कार के फीचर्स, डिजाइन और स्पेसिफिकेशन पहले ही सामने आ चुके हैं, लेकिन कीमत का अभी खुलासा नहीं हुआ है।

भारत में 2020 महिंद्रा थार दो ट्रिम लेवल में उपलब्ध होगी, जिसमें AX ट्रिम और LX ट्रिम शामिल होगा, जिसके साथ सॉफ्ट टॉप, कन्वर्टिबल टॉप और हार्ड-टॉप के तीन वेरिएंट उपलब्ध होगें। नई थार में आउटगोइंग मॉडल की तुलना में कई जरूरी बदलाव किए गए हैं। कार को पावर देने के लिए दोनों ट्रिम्स पर 2.0 लीटर पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन विकल्प मिल रहे हैं। AX वेरिएंट केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध होगा, जबकि LX ट्रिम्स में 6-स्पीड ऑटोमैटिक का विकल्प होगा।

कार का 2.0 लीटर mStallion पेट्रोल मोटर 150 PS की अधिकतम पावर और 320 Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करती है, जबकि 2.2 mHawk डीजल इंजन 130 पीएस की पावर और 320 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न करती है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक शामिल हैं और SUV के साथ ट्रांसफर केज में 2-हाई, 4-हाई और 4-लो ऑप्शन भी मिलते हैं।

2020 Mahindra thar3

2020 Mahindra Thar Price List (Ex-showroom)
Variant Petrol Diesel
AX MT (Soft-top) Rs. 9.75 Lakh Rs. 10.49 Lakh
AX (O) MT (Convertible-top) Rs. 10.25 Lakh Rs. 10.99 Lakh
LX MT (Hard-top) Rs. 11.20 Lakh
LX AT (Hard-top) Rs. 12.49 Lakh Rs. 12.25 Lakh

हाल ही में आगामी थार की पूरी कीमत सूची ऑनलाइन लीक हो गई है। माना जा रहा है कि इसकी कीमत 9.75 लाख रूपए से शुरू होगी जो 12.49 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए तक जाएगी। इस ऑफरोडर एसयूवी के लिए 20 सितम्बर से बुकिंग की शुरूआत हो सकती है, जबकि अक्टूबर के दूसरे सप्ताह से डिलीवरी शुरू हो जाएगी।

नई थार के सभी पहियों पर ब्रेक-लॉकिंग डिफरेंशियल और रियर एक्सल पर एक मैकेनिकल लॉकिंग डिफरेंशियल मिलता है। इसके अलावा, इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ABS, ESP, रोलओवर मिटिगेशन प्रोग्राम, हिल-क्लाइम्ब असिस्ट, हिल-डिसेंट कंट्रोल और एक ऑप्शनल रोल केज मिलता है।

2020 Mahindra thar5

नई थार को कई ट्रेंडी फीचर्स भी मिलते हैं, जिसमें 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एमआईडी के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्रूज़ कंट्रोल, की-लेस एंट्री और मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील आदि शामिल हैं।