भारत में फिर से 7-सीटर Jeep Grand Compass टेस्टिंग के दौरान आई नज़र

Jeep Grand Compass 7-Seater 1

7 सीटों वाली जीप कंपास और फेसलिफ्ट की बिक्री भारत में साल 2021 से शुरू होने उम्मीद है

जीप इंडिया (Jeep India) ने साल 2017 में पहली बार अपनी प्रमुख एसयूवी जीप कंपास (Jeep Compass) को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था और यह हमारे बाजार में कंपनी का हिट प्रोडक्ट रहा है। हालाँकि कंपनी ने तब से भारत में कोई नया मॉडल लॉन्च नहीं किया है और कम्पास को भी बीएस6 अपग्रेड के अलावा कोई बड़ा अपग्रेड प्राप्त नहीं हुआ है। इसलिए बाजार में नए कॉम्पिटेटर के आने के बाद इसकी लोकप्रियता कम होती जा रही है।

हालांकि कंपनी इसी बात को ध्यान में रखकर जीप कंपास के 7 सीटर एडिशन को विकसित करने का कार्य कर रही है, जिसे जीप ग्रैंड कंपास Jeep Grand Compass का नाम मिल सकता है। इस आगामी एसयूवी को इस महीने की शुरुआत में भारत में पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया था, जबकि यह एसयूवी एक बार फिर से टेस्टिंग के दौरान नजर आई है।

 

हालांकि टेस्टिंग एसयूवी पूरी तरह से कवर से ढ़की हुई थी, इसलिए इसके डिजाइन अपडेट स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं पड़े, लेकिन जीप कंपास को फेसलिफ्ट वर्जन भी प्राप्त होने जा रहा है। इस तरह 7 सीटर एडिशन को फेसलिफ्ट मॉडल का एक्सटेरियर स्टाइल प्राप्त हो सकता है।

Jeep Grand Compass 7-Seater 2

बता दें कि नई जीप कंपास (2021 Jeep Compass) में शार्प हेडलैंप डिज़ाइन, नया फ्रंट ग्रिल और एक नया बम्पर होगा। नए डैशबोर्ड डिज़ाइन और बड़े इन्फोटेनमेंट टचस्क्रीन (FCA के नवीनतम Uconnect 5 सिस्टम के साथ) के साथ इंटीरियर को भी नया रूप दिया जाएगा। इसे 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर और ऑल-एलईडी एक्सटर्नल लाइटिंग जैसे अन्य प्रीमियम फीचर्स के साथ हाई ट्रिम में आल न्यू डिजिटल कंसोल भी प्राप्त हो सकता है।

कुछ रिपोर्टों के अनुसार नई 3-पंक्ति वाली कम्पास को ‘ग्रैंड कम्पास’ का नाम दिया जा सकता है, जिसमें कई एलिमेंट रेग्यूलर कंपास के होंगे, लेकिन अतिरिक्त सीटों को समायोजित करने के लिए एक बड़े रियर ओवरहैंग का इस्तेमाल किया जाएगा। इसी तरह पावर व इंजन की बात करें तो दोनों एसयूवी में कोई महत्वपूर्ण अंतर नहीं होगा। इंटरनेशल जीप कम्पास 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल’ इंजन (150 PS और 270 Nm) और 2.0-लीटर टर्बो-डीजल मल्टीजेट  पावरप्लांट (175 PS और 350 Nm) द्वारा संचालित है।

Jeep Compass 7 seater spied in India again 2

हालांकि भारतीय बाजार में इस इंजन के साथ यह उपलब्ध नहीं होगी। इंडियन स्पेक मॉडल 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल एयर मुलिटेयर यूनिट को सपोर्ट करता रहेगा, जो कि 163 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। एसयूवी के साथ एक अन्य प्लग-इन हाइब्रिड मॉडल (कंपास 4xe) भी है, लेकिन भारत में इस यूनिट के भी जल्द आने की उम्मीद नहीं है।

भारत में जीप कंपास 7-सीटर को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद है और यह फॉक्सवैगन टौगुन आलस्पेक (Volkswagen Tiguan Allspace), एमजी हेक्टर प्लस (MG Hector Plus), आगामी स्कोडा कोडियाक पेट्रोल (Skoda Kodiaq petrol) और आगामी टाटा ग्रेविटास (Tata Gravitas) के मुकाबले होगा। एसयूवी की की 16 लाख रूपए से लेकर 29 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए के बीच होने की उम्मीद है।

Source