आगामी Hyundai Alcazar के एक्सटीरियर डिजाइन की 3D तस्वीरें हुई लीक

2021-hyundai-alcazar-7-seater-1-3

हुंडई Alcazar को भारत में 6 और 7 सीटर वर्जन में लॉन्च किया जाएगा और इसका मुकाबला टाटा सफारी, महिंद्रा XUV500 और आगामी जीप 7-सीटर कम्पास से होगा

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Limited) अगले महीने की शुरुआत में अपनी तीन पंक्ति वाली एसयूवी हुंडई Alcazar का वैश्विक प्रीमियर करने जा रही है, जिसकी बिक्री आने वाले महीनों में भारत में शुरू हो जाएगी, लेकिन इसके पहले ही Alcazar के एक्सटीरियर डिजाइन की 3D तस्वीरें पहली बार लीक हो गई है।

तस्वीरों में हुंडई Alcazar के फ्रंट, साइड और रियर डिज़ाइन दिखा है, जहाँ फ्रंट में इस तीन-पंक्ति वाली एसयूवी में क्रोम स्टड के साथ एक प्रमुख हेक्सागोनल ग्रिल सेक्शन है और बीच में हुंडई बैज लगाया गया है। डिज़ाइन एलिमेंट को ग्लॉसी ब्लैक ट्रिम में अलंकृत किया गया है और ट्राइ-बीम पैटर्न के साथ स्प्लिट हेडलैंप क्लस्टर तेज एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स के साथ हैं और निचले हिस्से में फॉग लैंप्स को कोणीय अंदाज़ में लगाया गया है।

ब्लैक व्हील आर्च क्लैडिंग और साइड स्कर्ट्स के साथ फ्रंट और रियर फॉक्स स्किड प्लेटें एसयूवी में बोल्ड कैरेक्टर जोड़ती हैं, जबकि तीसरी पंक्ति में स्पेस को बढ़ाने तके लिए कार की लंबाई को बढ़ा दिया गया है। भारत में लॉन्च होने के बाद इस एसयूवी का मुकाबला सात-सीटर एमजी हेक्टर प्लस, महिंद्रा एक्सयूवी 500 और हाल ही में लॉन्च की गई टाटा सफारी से होगा।

डिज़ाइन में किए गए अपडेट का मतलब है कि रियर को फिर से डिज़ाइन किया गया है क्योंकि यह Alcazar नाम के साथ मोटी क्रोम ट्रिम द्वारा जुड़े सी-आकार के एलईडी टेल लैंप को प्राप्त करता है। अन्य प्रमुख एक्सटेरियर एलिमेंट में रूफ रेल, शार्क फिन एंटिना, नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील, हाई माउंटेड स्टॉप लैंप और ड्यूल एग्जॉस्ट शामिल हैं।

इंटीरियर काफी हद तक एक नए डुअल टोन थीम को छोड़कर क्रेटा से मिलता-जुलता होगा और इसे छह और सात-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में मिडिल आर्मरेस्ट और कप होल्डर के साथ पेश किया जाएगा। कार को पावर देने के लिए क्रेटा से लिया गया 1.5-लीटर पेट्रोल मिलेगा, जो कि 115 PS की पावर और 144 Nm का टॉर्क उत्पन करता है।

इसी तरह इंजन विकल्प में 1.5-लीटर डीजल मोटर भी होगा, जो कि 115 PS की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि सबसे अंतिम विकल्प 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल होगा, जो कि 140 PS की पावर और 242 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। उम्मीद है कि नई अलकेजर की कीमत 11.5 लाख रूपए से लेकर 18.5 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए तक होगी।