होंडा भारत में ला सकती है ZR-V नाम की नई कॉम्पैक्ट एसयूवी – जानें डिटेल

HONDA ZR-V rendering1

होंडा जल्द ही अपनी एक नई एसयूवी लाने जा रही है, जिसका नाम होंडा जेडआर-वी (Honda ZR-V) हो सकता है। हाल ही में इस कार के लिए एक ट्रेडमार्क एप्लिकेशन दायर किया गया है

हाल ही में होंडा द्वारा कराए गए एक ट्रेडमार्क एप्लिकेशन की जानकारी सामने आई थी, जिसका इस्तेमाल आने वाले दिनों में एक प्रीमियम कॉम्पैक्ट एसयूवी के लिए किया जा सकता है। हालांकि कंपनी की ओर से इस एसयूवी के बारे में अभी कोई अधिकारिक जानकारी नहीं ही गई है, लेकिन कुछ एक रिपोर्ट की मानें तो इसका नाम होंडा जेडआर-वी (Honda ZR-V) हो सकता है।

रिपोर्ट के मुताबिक यह कॉम्पैक्ट एसयूवी सीआर-वी (CR-V) और डब्ल्यूआर-वी (WR-V) की तर्ज पर होगा और इसे डेवलप हो रहे मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। हाल ही में ब्राजील के डिजिटल इलस्ट्रेटर क्लेबर सिल्वा ने आने वाली इस एसयूवी की एक रेंडर इमेज बनाई है और इसे जीप कम्पास (Jeep Compass) जैसी प्रीमियम कॉम्पैक्ट एसयूवी के कंपटीटर के तौर पर चित्रित किया है।

बता दें कि इस वक्त एसयूवी की मांग में तेजी से इजाफा हुआ है और भारत जैसे बाजार में हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) किआ सेल्टोस (Kia Seltos) और एमजी हेक्टर (MG Hector) जैसी कारों ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रही हैं। इसलिए इसी तर्ज पर भारत में भी होंडा जेडआर-वी (Honda ZR-V) की उम्मीद की जा सकती है।

HONDA ZR-V rendering2

रेंडर की गई होंडा जेडआर-वी (Honda ZR-V) चांगन यूएनआई-टी (Changan UNI-T) पर बेस्ड है, जिसकी लंबाई 4,515 मिमी, चौड़ाई 1,870 मिमी और ऊंचाई 1,565 मिमी है। इस तरह उम्मीद है कि होंडा (Honda) शायद ZR-V को एक छोटी SUV (B-SUV) के रूप में लॉन्च करेगी, जिसकी लंबाई 4.0 मीटर से काम होगी जिससे कार की कीमत को भी कम रखने में भी मदद मिलेगी।

होंडा जेडआर-वी (Honda ZR-V) के डिजाइन में कई शॉर्प डिजाइन एलिमेंट शामिल हो सकते हैं, जिसमें क्रोम हारिजेंटल फ्रंट ग्रिल, ब्लैक-आउट हेडलैंप्स के साथ जुड़ी एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट्स, स्पोर्टी फॉग क्लस्टर, कॉर्नरिंग लैंप और शानदार बम्पर के साथ बोल्ड फ्रंट फेसिया हो सकता है।

एसयूवी को ब्लू बॉडी कलर कंट्रास्ट ऑरेंज पेंटेड रूफलाइन और ब्लैक फिनिश्ड पिलर्स द्वारा सप्लीमेंट किया गया है। क्रॉसओवर सिल्हूट माडर्न अपील देते है और आक्रामक कैरेक्टर लाइन के साथ-साथ ब्लैक और मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील भी पैकेज का हिस्सा हो सकते है। इसके रैपराउंड फैशन में बूमरैंग स्टाइल वाली एलईडी टेल लैम्प्स, स्कैलप्ड टेलगेट, इंटीग्रेटेड रियर स्पॉइलर, होंडा बैज टेलगेट के किनारे पर हो सकता है।

रेंडर तस्वीर में दोनों सिरों पर ड्यूल एग्ज़्हॉस्ट सिस्टम, स्पोर्टी फॉक्स डिफ्यूज़र हैं और इसका रेसियो मिड-आकार के साथ-साथ सी-सेगमेंट एसयूवी की डिजाइन को प्रतिबिंबित करता है। हम उम्मीद करते हैं कि भारत में होंडा जेडआर-वी (Honda ZR-V) ज्यादा किफायती होगी और होंडा जैज़ (Honda Jazz) पर बेस्ड होंडा WR-V (Honda WR-V) को रिप्लेस कर सकती है।